News

Haryana Assembly Elections 2024 Former CM OP Chautala Said Will Contest State Polls If Party Gives Ticket | Assembly Elections: ‘कौन चुनाव नहीं लड़ना चाहता’, पूर्व सीएम OP चौटाला बोले


Haryana Assembly Elections 2024: इनेलो चीफ और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि अगर उनकी पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह 2024 में होने वाला राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने गुरुवार (20 जुलाई) को कहा, ‘कौन चुनाव नहीं लड़ना चाहता? अगर मेरी पार्टी टिकट देगी तो मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा.’

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह जींद के उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना पसंद करेंगे, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में उनके पोते और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कर रहे हैं तो 88 वर्षीय ओमप्रकाश चौटाला ने कहा, ‘किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना है, यह मेरा काम नहीं है. मेरी पार्टी तय करेगी कि किसे कहां से चुनाव लड़ना चाहिए.’ 

‘वाजपेयी को बिना शर्त समर्थन दिया’
दुष्यंत चौटाला के पिता अजय सिंह चौटाला वर्तमान में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रमुख हैं, जिसे उन्होंने इनेलो से अलग होने के बाद बनाया था. जेजेपी हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन में है. ओमप्रकाश चौटाला को शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी और सजा पूरी करने के बाद वह लगभग दो साल पहले जेल से रिहा हुए थे. मौजूदा कानून के अनुसार, वह रिहाई की तारीख से छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते.

इनेलो प्रमुख के छोटे बेटे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने पहले कहा था कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री की सजा के मद्देनजर कोई कानूनी बाधा नहीं हुई, तो ओमप्रकाश चौटाला उचाना कलां से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि इनेलो भविष्य में किन दलों के साथ गठबंधन कर सकती है. उन्होंने कहा, ‘हमने अतीत में कई दलों के साथ गठबंधन किया है. जिस बीजेपी के खिलाफ हम आज खड़े हैं, एक समय अटल बिहारी वाजपेयी के समय – हमने उन्हें बिना शर्त समर्थन दिया था.’

‘एक अच्छी सरकार बनेगी’
विपक्ष के मोर्चे ‘INDIA’ पर इनेलो प्रमुख ने कहा कि सभी दलों को उस समूह में शामिल होना चाहिए जो बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का मुकाबला करेगा. उन्होंने कहा, ‘परिवर्तन निश्चित रूप से आएगा और परिस्थितियां बदलेंगी. इस सरकार के कुशासन का अंत होगा और एक अच्छी सरकार बनेगी.’

‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्यूसिव अलांयस’ (इंडिया) 26 विपक्षी दलों का गठबंधन है जिन्होंने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए हाथ मिलाया है. राज्य का दौरा कर रहे ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि पार्टी की परिवर्तन यात्रा को लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया और समर्थन मिल रहा है.’

ये भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: AIADMK के नेता पलानीस्वामी का बड़ा दावा, बताया लोकसभा चुनाव 2024 में कितनी सीटें जीतेगी NDA



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *