IPS Shivdeep Lande famous in Patna Rohtas and Munger SP Before resignation of Ig Purnea Range
Shivdeep Lande News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अफसर पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से दी. उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे कोई खास वजह नहीं बताई है, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह आगे बिहार में ही रहेंगे और बिहार ही उनकी कर्मभूमि होगी. बता दें कि शिवदीप लांडे चर्चा में रहने वाले अधिकारी हैं. शिवदीप लांडे को सख्त मिजाज वाले अफसर के रूप में जाना जाता है.
सुर्खियों में रहते हैं शिवदीप लांडे
आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे लोगों के बीच ‘सिंघम’ के नाम से भी मशहूर हैं. वह मूलत: महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. हालांकि, उनका अधिकांश समय बिहार में गुजरा है. साल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे बिहार के कई जिलों में अपनी सेवा दे चुके हैं. वह पटना, अररिया, मुंगेर के एसपी भी रहे हैं.
लड़कियों के मोबाइल में रहता था शिवदीप लांडे का नंबर
शिवदीप लांडे की ख्याती सबसे ज्यादा पटना के एसएसपी के रूप में हुई थी. इस दौरान उन्होंने कई बड़े एक्शन लिए थे जिसकी आज भी चर्चा होती रहती है. वहीं, उनके रूप बदलने की कला काफी सुर्खियों में रहा. साधारण व्यक्ति बनकर कभी थाने में औचक निरीक्षण करते तो कभी बदमाशों को गिरफ्तार करने पहुंचे जाते. वहीं, इस दौरान मनचलों को उन्होंने खूब सबक सिखाया. लड़कियां खुद को सुरक्षित महसूस करने लगी थीं. छात्राओं के मोबाइल में उनका मोबाइल नंबर जरूर रहता था. पटना से जब उनका अररिया तबादला हो गया तो लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया था. वहीं, उनके तबादले के बाद भी लड़कियों उनको फोन और एसएमएस करती थीं. इस पर शिवदीप ने कहा था कि लोगों का मुझ पर भरोसा है इसलिए वे मुझे फोन या एसएमएस करते हैं.
मुंगेर में पत्थर की चोरी का किया पर्दाफाश
वहीं, आईपीएस शिवदीप लांडे की पहली नियुक्ति मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित जमालपुर में हुई थी. लांडे ने जमालपुर एसडीपीओ के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया. जमालपुर और हवेली खड़गपुर में रहने के दौरान उन्होंने कई कुख्याल नक्सलियों को पकड़ा. इस दौरान जमालपुर में पत्थर की चोरी का पर्दाफाश किया था. पत्थर माफिया पर नकेल कसने के बाद तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में पहली बार जाने गए.
खनन माफियाओं की उड़ा दी थी नींद
इसके साथ ही आज भी रोहतास जिले में उनके कार्यकाल को लोग याद करते हैं. इस दौरान शिवदीप ने जेसीबी चलाकर अवैध स्टोन स्टोन क्रशरों को नष्ट करना शुरू किया तो माफियाओं में हड़कंप मच गया था. रोहतास में खनन माफिया के खिलाफ एक बार वो खुद जेबीसी लेकर कार्रवाई करने उतर पड़े. इस अभियान में कई राउंड फायरिंग हुई और पुलिस ने सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था. रोहतास में एसपी रहते हुए उन्होंने खनन माफियाओं की नींद उड़ा दी थी.
राजनीति में जाने की हो रही है चर्चा
मीडिया से बात करते हुए आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा देने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि मैंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. वहीं, शिवदीप लांडे के इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि अब वो किस क्षेत्र की ओर रुख करेंगे. सबसे ज्यादा इस बात पर चर्चा हो रही है कि वह राजनीति में अपनी अगली पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं: इस्तीफा देने के बाद क्या प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल होंगे शिवदीप लांडे? जानिए abp न्यूज़ से क्या बोले