Rajasthan Congress MLA Harish Chaudhary on Mewaram Jain Said acceptable to leave politics but I will not compromise with immoral power
Rajasthan Politics News: राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने बुधवार (18 सितंबर) को स्वर्गीय बन्नाराम जाखड़ की 20वीं पुण्यतिथि पर उनके जीवन पर आधारित ‘काहू री काठी धरा’ पुस्तक विमोचन के समारोह में शामिल हुए. इस दौरान हरीश चौधरी ने बिना नाम लिए बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर जमकर हमला बोला है.
पुस्तक विमोचन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए हरीश चौधरी ने कहा, “इससे पवित्र जगह मेरे लिए कोई हो नहीं सकती. मैं हर किसी से समझौता कर सकता हूं. कोई भी समझौता कर लूंगा, लेकिन चरित्रहीन ताकतों के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा. चाहे राजनीति से मुझे घर बैठना पड़ जाए.”
बता दें कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ पार्टी से निलंबित बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में मेवाराम जैन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के साथ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आने के बाद बाड़मेर की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है.
हरीश चौधरी ने और क्या कहा?
वहीं एक दिन बाद बुधवार को पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हरीश चौधरी ने कहा, “हमें व्यावहारिक तौर पर कहा जाता है कि हमें समझौते करने पड़ते हैं. उस संदर्भ के अंदर मैं कभी भी समझौता नहीं करूंगा. राजनीति में पीछे जाना मंजूर है, लेकिन मैं समझौता नहीं करूंगा. यह मैं आप सब सबको विश्वास दिलाता हूं कि दुनिया जाति के तौर पर रंग देने की कोशिश कर रही है. यह राजनीतिक ताकत की बात नहीं है यह सोच की बात है. इस सोच को हम लोगों को समझना चाहिए.”
बता दें कि पूर्व विधायक मेवाराम जैन का विधानसभा चुनाव के बाद एक महिला के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर आया था. इसके बाद कांग्रेस ने पूर्व विधायक को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. अब हाल ही कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. उनकी कांग्रेस में वापसी को लेकर अटकलें शुरू हो गई है. हालांकि, पूर्व विधायक ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है.