Som Prakash Punjab BJP leader warned Kangana Ranaut about her comments on Sikhs
Punjab News: एक्ट्रेस और हिमाचल के मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत के एक और बयान से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब जरनैल सिंह पर टिप्पणी करने के बाद कंगना रनौत अपनों के निशाने पर आ गई हैं. पंजाब बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने उन्हें सख्त हिदायत दी है.
पंजाब के होशियारपुर से पूर्व सांसद सोम प्रकाश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “कंगना रनौत को संत जरनैल सिंह और सिख समुदाय के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से बचना चाहिए. ऐसी टिप्पणियों से सिख समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं. उन्हें अनुशासन में रहना चाहिए. किसी को भी पंजाब में शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.”
Kangana Ranaut must restrain from making unnecessary comments against sant Jarnail singh and sikh community. Such remarks hurt the feelings of Sikh community. She must remain in discipline
No body should be allowed to disturb peace in Punjab.
— Som Parkash ਸੋਮ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ (@SomParkashBJP) September 18, 2024
क्या कहा था कंगना रनौत ने?
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में अपनी फिल्म इमरजेंसी पर चर्चा करते हुए कहा, “पंजाब के 99 फीसदी लोग ये नहीं मानते हैं कि जरनैल सिंह भिंडरवाले संत थे. वह आतंकवादी थे और अगर ऐसा है तो मेरी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने दी जानी चाहिए.”
कंगना रनौत को नोटिस जारी
वहीं चंडीगढ़ की एक अदालत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ में सिखों की छवि खराब करने के आरोप में दर्ज शिकायत के आधार पर अभिनेत्री और बीजेपी की सांसद कंगना रनौत और अन्य को नोटिस जारी किया है. चंडीगढ़ जिला अदालत ने अधिवक्ता रविंदर सिंह बस्सी की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए ये नोटिस जारी किया है. वह ‘लॉयर्स फॉर ह्यूमैनिटी’ एनजीओ के अध्यक्ष भी हैं. प्रतिवादियों को पांच दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है.