Fashion

Bihar Motihari Good News Order Vegetables Online from Tarkaarimart Mobile App ANN


Tarkaarimart App: अगर बिहार के मोतिहारी में रहते हैं तो फिर आपके लिए यह अच्छी खबर है. अब घर बैठे आपको ताजी सब्जियां मिलेंगी. इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है. मोबाइल के जरिए घर बैठे तरकारी मार्ट (Tarkaarimart) एप से आप ऑर्डर कर सकते हैं. दावा किया गया है कि सब्जी मंडी से सस्ते दाम पर सब्जियां दी जाएंगी. बस आपको घर बैठे ऑर्डर करना है और सब्जी कैरी बैग में पैक होकर आपके घर पहुंचा दी जाएगी. इस एप से खरीदारी भी शुरू हो गई है. अगर आप 250 रुपये तक की सब्जी खरीदते हैं तो फ्री डिलीवरी की भी सुविधा है. 

यह पहल को-ऑपरेटिव की ओर से की गई है. बिहार राज्य सब्जी संस्करण एवं विपणन योजना के तहत प्राइमरी वेजिटेबल सोसाइटी के तहत तिरहुत सब्जी संघ का गठन किया गया है. इसका कार्यक्षेत्र बिहार के आठ जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफरपुर, गोपालगंज, छपरा और सीवान में है. इन आठ जिलों में अभी तक 16930 सब्जी उत्पादक सदस्यता ले चुके हैं. बाकी जिलों में भी जल्द ऑनलाइन डिलीवरी शुरू होगी.

तिरहुत सब्जी संघ इन किसानों को आलू-टमाटर की खेती का प्रशिक्षण दिलाने की तैयारी में जुटा है. इस साल करीब तीन हजार किसानों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (नालंदा) की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाएगा. बता दें कि तिरहुत सब्जी संघ एक सहकारी सोसाइटी है जिसका उद्देश्य सब्जी उत्पादक किसानों को लाभ पहुंचाना और साथ ही आम लोगों तक सरल एवं सस्ती दर पर सब्जी पहुंचाना है. 

सब्जियों के दाम पर एक नजर डालें

प्याज- 49 रुपये किलो 
टमाटर- 46 रुपये किलो
भिंडी- 16 रुपये किलो
परवल- 32 रुपये किलो
नींबू- 4 रुपये प्रति पीस

तिरहूत सब्जी संघ के चेयरमैन अमित सुक्ला ने बताया कि सब्जी बर्बाद न हो, मंडी का चक्कर न लगाना पड़े और किसानों की समस्या को देखते हुए उनके हित में कई कार्य किए जा रहे हैं. तिरहुत सब्जी संघ किसानों से खरीदारी कर आम लोगों तक पहुंचा रहा है. टमाटर अगर खराब हो गया हो तो 4 रुपये प्रति किलो खरीद कर फिर उसे प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा जाता है. किसानों को भी फायदा है.

यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में तेल के टैंकर से निकलने लगी शराब, पुष्पा मूवी स्टाइल में तस्करी देख पुलिस भी हैरान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *