News

leopard spotted crossing road in bengaluru electronic city raises safety concerns


Bengaluru Video: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक तेंदुआ टोल प्लाजा के पास फ्लाईओवर पार करते हुए देखा गया. इसे मंगलवार (17 सितंबर) की तड़के सुबह 3 बजे बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में देखा गया, जो कई टेक कंपनियों का हब माना जाता है. वहीं, इस घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दरअसल, (17 सितंबर 2024) की तड़के सुबह फेज 1 टोल प्लाजा पर तेंदुआ दिखाई दिया. जिसकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें वह सड़क पार करता और फिर पीछे हटता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह जानवर पेनक इंडिया कंपनी इलाके से नेट्टूर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन (एनटीटीएफ) मैदान की ओर चला गया.

इससे पहले भी देखा गया है तेंदुआ

हाल ही में बेंगलुरु में तेंदुआ देखा जाना पहली बार नहीं है. जहां कुछ हफ़्ते पहले भी बेंगलुरु के जिगनी इलाके में एक तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया था. अधिकारियों और पुलिस को शक है कि यह वही जानवर हो सकता है. हालांकि, बार-बार तेंदुए दिखने के बाद से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है.

एहतियात के तौर पर की गई कैंपस की जांच

नेट्टूर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेश (एनटीटीएफ) के प्रिंसिपल सुनील जोशी का कहना है कि, “हमें टोल गेट के पास लगे कैमरे से पता चला कि एक तेंदुआ परिसर की दीवार के पास से गुजरा है. एहतियात के तौर पर कैंपस में जांच की गई है. जिसके चलते कैंपस में वन विभाग के अधिकारी भी पुष्टि करने आए हैं. जबकि, वन अधिकारियों का कहना है कि उन्हें कोई तेंदुआ नहीं दिखा है. कैमरे की तस्वीर से पता चला कि वह परिसर की दीवार से आगे निकल गया है, इसलिए हमने आवश्यक सावधानी बरती, क्योंकि यह एक ट्रेनिंग सेंटर है.

अभी तक नहीं मिला तेंदुए का कोई सुराग 

एनटीटीएफ के प्रिंसिपल सुनील जोशी ने कहा,’ “हमने सभी कमरों और सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. लेकिन अभी तक इस तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला है. तेंदुए को परिसर के बगल में रास्ते के पास टहलते हुए देखा गया था, मगर, हमें नहीं पता कि वह इसके बाद कहां गया.

यह भी पढ़ेंः Atishi Marlena Delhi CM: ममता बनर्जी के बाद देश की दूसरी मौजूदा महिला CM बनीं आतिशी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *