Fashion

man died in attack of tiger in Bettiah bihar ann


Tiger In Bettiah: बेतिया में बाघ ने एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया, जिसमे उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरीया गांव के पास की है. सोमवार को बाघ के हमले में 50 वर्षीय इंद्रदेव महतो की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. 

बकरियों को चराने खेत में गए थे इंद्रदेव

बताया जा रहा है कि इनरदेव महतो सुबह में अपनी बकरियों को चराने के लिए खेतों की ओर गए थे. जहां खेत में ही छुपे बाघ ने इंद्रदेव महतो पर अचानक हमला कर दिया और इनरदेव महतो झाड़ियों की तरफ ले गया, इसके बाद इनरदेव महतो का शव झाड़ियों के पीछे से मिला. वही परिजनों को इसकी जानकारी तब मिली, जब उनकी सभी बकरियां भागकर घर वापस आईं.

तब उनके परिवार वालों को कुछ अनहोनी का शक हुआ और परिजन इनरदेव महतो की खोजबीन के लिए खेत मे गए. तब तकइंद्रदेव महतो को बाघ ने मार दिया था. बाघ के हमले में इंद्रदेव महतो के मौत के बाद परिवार में चीखपुकार मच गई. वही बाघ के हमले में मौत के बाद घटना स्थल पर ग्रमीण की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी लोग लाठी भाला लेकर पहुंचे थे.  ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. लोग अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सहोदरा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है

बाघ का पता लगाने में जुटी वन विभाग की टीम

इधर घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम ने लगातार कैंप कर रही है. सीएफ निसामणि ने मौत की पुष्टि की है. उन्हों ने  बताया कि जैसे ही पता चला कि इंद्रदेव महतो को बाघ ने हमला कर मार दिया है, उसी समय वन विभाग की एक्सपर्ट टीम को घटना स्थल पर भेजा गया. टीम ने बाघ को पता लगाने में जुटी हुई है. निसामणि ने बताया कि सभी गांव वालों को सूचित किया गया है कि जब तक बाघ का पता नहीं लगाया जा सके, तब तक कोई भी उस एरिया में नहीं जाएंगे. बहुत जल्द बाघ को जंगल की ओर ले जाया जाएगा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *