Yogendra Yadav on delhi new cm atishi and AAP
Delhi New CM Atishi: आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दल ने मंगलवार (17 सितंबर) को आतिशी को नेता चुना. अब वो दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने पर पूर्व सहयोगी और स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी.
आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने कहा, बधाई हो आतिशी! जनआंदोलनों और रचनात्मक प्रयोगों के अनुभव से राजनीति में आयीं आप जैसी महिला कार्यकर्ता का मुख्यमंत्री बनना देश और दिल्ली के लिए शुभ संकेत है. दिल से शुभकामनाएं!”
बधाई हो आतिशी!
जनआंदोलनों और रचनात्मक प्रयोगों के अनुभव से राजनीति में आयीं आप जैसी महिला कार्यकर्ता का मुख्यमंत्री बनना देश और दिल्ली के लिए शुभ संकेत है।
दिल से शुभकामनाएँ!Congratulations @AtishiAAP
It’s a welcome sign for Delhi and the country that a woman activist with a…
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) September 17, 2024
आतिशी आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जगह लेने जा रही हैं. केजरीवाल ने 15 सितंबर (रविवार) को इस्तीफा देने का ऐलान किया था. इसके बाद वो आज उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर इस्तीफा सौंपेंगे.
स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर साधा निशाना तो भड़की AAP, ‘इस्तीफा दें, थोड़ी भी शर्म है तो…’