Fashion

Bihar Crime News Saharsa Gang Rape With Minor Girl in Moving Car and Playing Music ANN


Saharsa News: बिहार के सहरसा में चलती कार में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना बीते 14 सितंबर की है. इस मामले में बीते सोमवार (16 सितंबर) को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद मामला सामने आया है. पीड़िता की उम्र 14 साल के आसपास है. शिकायत दर्ज कराते हुए दो लड़कों पर उसने रेप का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

एक लड़का चला रहा था गाड़ी… दो ने किया रेप

इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया है. पीड़ित लड़की सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने बताया कि शाम (14 सितंबर) में वह बकरी चराने के बाद घर आ रही थी. इसी दौरान रास्ते में दो लड़कों ने बुलाया. मैं गई तो वे लोग कार में बैठने के लिए कहने लगे. जब नहीं बैठ रही थी तो जबरदस्ती बैठाकर बरियाही बाजार के आसपास ले गए और दो लड़कों ने गाड़ी में ही गलत काम किया. उन दोनों के अलावा एक लड़का गाड़ी चला रहा था. दो  लड़कों में एक का नाम बिट्टू और दूसरे का नाम अंकुश है.

‘…जल्दी गाड़ी में बैठो नहीं तो गोली मार देंगे’

इस घटना को लेकर पीड़िता की चाची का कहना है कि बच्ची चार बजे घर से बकरी चराने के लिए निकली थी. पांच बजे के करीब लौट रही थी. उसी दौरान तीन लड़के जो गाड़ी से थे उसमें से दो लड़कों ने बुलाया था. दोनों लड़कों ने कहा कि जल्दी बैठो नहीं तो गोली मार देंगे. इसके डर से लड़की गाड़ी में बैठ गई. दोनों लड़के गाड़ी का शीशा बंद कर गाना बजाने लगे ताकि आवाज बाहर नहीं जाए. लड़की ने उस दिन कुछ नहीं बताया. बाद में प्यार से पूछने के बाद खुद उसने सारी बात बताई. कहा कि दोनों लड़कों ने गलत काम किया है.

इस पूरे मामले में सदर थानाध्य्क्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़ित लड़की का मेडिकल करकाया गया है. जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- Pappu Yadav Father Passed Away: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, पटना एम्स में चल रहा था इलाज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *