bihar Fire broke out in old OPD building of Arrah Sadar Hospital ann
Arrah News: बिहार के आरा में सोमवार की शाम आरा सदर अस्पताल के पुराने ओपीडी के एक कमरे में अचानक आग लग गई. अस्पताल में आग लगने की खबर से एकाएक अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने फौरन अस्पताल के वरीय पदाधिकारी को घटना की सूचना दी और फायर ब्रिगेड को भी घटना के बारे में बताया. घटना की सूचना के बाद भोजपुर के सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार सिन्हा, आरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार, डीपीएम डॉ रवि रंजन सहित कई पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे.
एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू
जब तक फायर ब्रिगेड सदर अस्पताल परिसर में पहुंचता उसके पहले अस्पताल में मौजूद मरीजों के तीरमदार और आस-पास सड़क पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जैसे ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां सदर अस्पताल कैंपस में पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई. लगभग एक घंटे के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. शुक्र है कि आग फैलने से पहले ही अस्पताल के गार्ड स्थानीय लोग और अग्निशमन कर्मियों की मेहनत से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, वरना जान माल का भारी नुकसान हो सकता था.
पुराने ओपीडी के ऊपर डायलिसिस केंद्र चलता है, जिसमें मरीज की संख्या काफी थी आग लगने की खबर के बाद पूरे डायलिसिस वार्ड को भी खाली कर दिया गया. अस्पताल में आग की घटनाओं से निपटने के लिए फायर फाइटिंग के लिए गैस के सिलेंडर में रखे गए हैं, लेकिन घटना के वक्त एक भी फायर फाइटिंग यंत्र काम नहीं किया. अस्पताल में फायर फाइटिंग यंत्र मात्र शोभा की वस्तु बना हुआ है. फायर फाइटिंग यंत्र काम किया होता है तो आग लगते ही उस पर काबू पाया जा सकता था.
सिविल सर्जन शैलेंद्र सिन्हा ने क्या कहा?
सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पुराने बिल्डिंग में हमारा एक ड्रेसिंग रूम था, उसी में आग लग गई है. पूरी जानकारी बाद में मिल पाएगी. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है. अस्पताल में मौजूद गार्ड ने अच्छा रिस्पांस किया है. उन्होंने अस्पताल के पदाधिकारी से लेकर फायर ब्रिगेड तक को फोन किया है हम लोग के पहुंचने से पहले फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां यहां पहुंच गई थीं आग को पूरी तरीके से कंट्रोल कर लिया गया है. सिविल सर्जन ने आगे कहा कि कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. वह रूम ऐसे भी अब यूज नहीं हो रहा था. नुकसान की संभावना जीरो है. पुराने बिल्डिंग में फायर अलार्म नहीं है पुरानी बिल्डिंग है. कहीं से कुछ कनेक्शन डिस्कनेक्शन हुआ होगा. हवा भी बहुत तेज बह रही है. कहां से क्या हुआ कहना मुश्किल है.
वहीं अस्पताल में आग लगने की सूचना पर पहुंचे अभय विश्वास भट्ट ने बताया कि जैसे ही हम लोगों को आग लगने की सूचना मिली तो हम लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. हम लोग जहां बैठे हुए थे वहां से भागे दौड़े आग लगने वाली जगह पर पहुंचे. उस समय तक यहां पर कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं आया था. बाद में सब पहुंचे अस्पताल के उपाधीक्षक तो केवल फोटो खिंचवाने के लिए आए थे. उनको पहले आ जाना चाहिए था. मैनेजर अभी तक नहीं थे. डीपीएम मौजूद थे डीपीएम ने खूब मेहनत किया. स्थानीय लोग सामाजिक कार्यकर्ता और स्टाफ ने आग बुझाने में मदद की. उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बेगूसराय सदर अस्पताल के SNCU से नवजात बच्चे की हुई चोरी, शिक्षक की पत्नी ने 60 हजार में की थी डील