Rajasthan BJP Jan Sam park Maha Abhiyaan in 200 assembly constituencies for two days ANN
Rajasthan BJP: राजस्थान में कल से दो दिनों तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ‘जनसंपर्क महाअभियान’ में उतरेंगे. बीजेपी सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित बीजेपी के प्रदेश से लेकर जिला पदाधिकारियों द्वारा बूथ पर जाकर घर-घर जनसंपर्क किया जाएगा.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा में बूथ पर जाकर जनसंपर्क करेंगे. इसके लिए बीजेपी के सभी पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. यह अभियान घर-घर जनसंपर्क महाअभियान 17 से 19 सितंबर तक प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में एक साथ चलाया जाएगा.
कार्यक्रम में कितने सदस्य होंगे
अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि सदस्यता अभियान महाजनसंपर्क अभियान के तहत बीजेपी वरिष्ठ नेताओं द्वारा विभिन्न बूथों पर संपर्क कर आमजन को सदस्यता ग्रहण करवाएंगे. वहीं अभियान को लेकर बूथ स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही महा जन संपर्क अभियान में प्रवास के दौरान शेष बचे बूथों पर जिला, मंडल पदाधिकारी व टोली के 2-2 सदस्यों की टीम बनाकर प्रवास कार्यक्रम तय किया जाएगा.
ये दिग्गज नेता कहां-कहां जाएंगे
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह बगरू विधानसभा क्षेत्र, मुकेश दाधीच किशनपोल और झुंझुनूं विधानसभा, संतोष अहलावत रामगढ विधानसभा, नारायण पंचारिया पोकरण विधानसभा क्षेत्र, मोतीलाल मीणा कोटा देहात की पीपलदा विधानसभा, बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी श्रीगंगानगर विधानसभा, जितेंद्र गोठवाल खंडार विधानसभा क्षेत्र में जाकर बूथ स्तर पर जनसंपर्क करेंगे. इसी तरह प्रदेश मंत्री, जिला प्रभारी, जिला संयोजक, जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व मंत्री और पूर्व पदाधिकारियों को भी विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है.
प्रदेश संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी सिविल लाइंस विधानसभा में अपने बूथ पर जनसंपर्क करेंगे. मीणा ने बताया कि बीजेपी के सदस्यता अभियान के प्रति आमजन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदस्यता ग्रहण करने के बाद देशभर में लोग बीजेपी से जुड़ते जा रहे है.
ये भी पढ़ें-
छिंदवाड़ा में लव मैरिज से नाराज पिता बना जल्लाद! दामाद को मौत के घाट उतार बेटी का उजाड़ा सुहाग