Sports

CM N Biren Singh On Manipur Video – आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे : मणिपुर वीडियो पर CM एन बीरेन



मणिपुर में दो महिलाओं की निर्वस्त्र परेड से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद हर ओर से इस घटना की निंदा की जा रही है. अब इसे लेकर सीएम एन. बीरेन सिंह का कहना है, वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की गई. फिलहाल गहन जांच चल रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

उन्होंने आगे कहा कि कल रात करीब 1.30 बजे मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. हमने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है. मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी.

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले मणिपुर के वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो हुआ है वो बेहद शर्मनाक है. ये पूरे देश को शर्मसार करने जैसा है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कहना चाहता हूं कि वो अपने राज्य की मां और बेटियों की सुरक्षा के लिए सदैव सजग रहे हैं और कानून व्यवस्था को और मजबूत करें. इस घटना को लेकर मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जो भी दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. मणिपुर में महिलाओं के साथ जो हुआ वो किसी भी सभ्य समाज के लिए सही नहीं है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *