Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham Statement on Waqf Board called it land jihad ANN | पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले
MP NEWS: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर बयान दिया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान सुर्खियों में छा गया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि “मैं किसी मजहब के खिलाफ नहीं हूं, बल्कि लैंड जिहाद के खिलाफ हूं”. उन्होंने कहा, ”वक्फ बोर्ड जिस तरीके से कदम उठा रहा है, उस पर शिकंजा कसा जाना जरूरी है”.
रविवार को मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उज्जैन पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पिता के निधन की खबर उन्हें पहले ही मिल गई थी मगर वे उज्जैन पहुंच नहीं पाए थे. आज उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि वह किसी मजहब के खिलाफ नहीं है, मगर लैंड जिहाद के खिलाफ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड जिस तरीके से अपनी मनमानी चला रहा है उस पर शिकंजा कसना जरूरी है.पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड कानून में किए जाने वाले बदलाव का समर्थन भी किया.
9 दिनों तक निकलने वाली यात्रा का बताया उद्देश्य
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 21 नवंबर से शुरू होने वाली यात्रा का उद्देश्य भी बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग हमसे मिल नहीं पाते हैं और हमसे बातचीत करना चाहते हैं, ऐसे सनातनी धर्म के लोगों से मिलने के लिए वह खुद 9 दिनों की यात्रा पर निकल रहे हैं. यह यात्रा 21 से 29 नवंबर तक रहेगी. इसका उद्देश्य सनातन धर्म और हिंदुओं में जागरूकता फैलाना है, तथा उन्हें एकजुट करना है.
ये भी पढ़ें-
‘जन्मदिन पर फूंककर थूका हुआ केक…’, MP के मंत्री ने अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई पर उठाये सवाल