bihar CISF jawan Kamlesh Kumar Yadav dead body reached Jehanabad MLAs paid emotional tribute ann
CISF Jawan Dead Body Reached Jehanabad: जहानाबाद जिले के लाल और सीआईएसएफ जवान की हरियाणा में ड्यूटी के दौरान मौत होने पर पूरे इलाके के मातमी सन्नाटा पसर गया. रविवार को सीआईएसएफ जवान कमलेश कुमार यादव का शव आते ही शहर देवरिया मोहल्ले में लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जवान का शव पहुंचते ही घर में चीख-पुकार मच गई. वही अपने सपूत के अंतिम दर्शन और पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि देने के लिए लोग उमड़ पड़े.
हरियाणा के यमुनानगर में थे कार्यरत
घोसी प्रखंड के भखारा गांव निवासी कमलेश यादव सीआईएसएफ जवान हरियाणा के यमुनानगर में कार्यरत थे. जहां 13 सितंबर को ड्यूटी के क्रम में अचानक हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई. सीआईएसएफ के अधिकारियों ने इस बात की सूचना परिवार के लोगों को दी. गांव के लोगों को सीआईएसएफ जवान की मौत की सूचना जैसे ही मिली इलाके में मातम छा गया. पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भखारा ले जाया गया, जहां सीआईएसएफ जवानों ने पार्थिव शरीर को सलामी दी. इसके बाद दाह संस्कार किया गया.
अपने माता-पिता के दो भाईयों में बड़े कमलेश की नौकरी 9 वर्ष पूर्व सीआईएसफ में हुई थी, जिसके बाद पूरा परिवार खुशहाल था. पिता सिंचाई विभाग में कार्यरत थे, जो तत्काल सेवानिवृत्ति के बाद अपने घर पर रह रहे थे. वहीं दूसरा भाई अमरेश अभी पढ़ाई कर रहा है. ऐसे में कमलेश के मौत की बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जवान के भाई अमरेश ने बताया कि कमलेश भाई में बड़ा रहने के कारण अपनी जिम्मेवारी से कार्य कर रहे थे.
भाई ने बताया कि एक माह पूर्व ही वह छुट्टी पर आये थे. वह बहुत ही सरल स्वभाव के थे. उनकी एक पुत्री शबनम सौंदर्य जिसकी उम्र 16 वर्ष एवं पुत्र कश्यप राज जिसकी उम्र 10 वर्ष है. बेटी बोर्ड का एग्जाम पास कर चुकी है. वही बेटा मध्यम क्लास में पढ़ाइ कर रहा है. घटना के दिन ही वह फोन कर घर के लोगो से बातचीत की थी और घर के लोगों का हाल चाल जाना था. इधर शहीद के पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार भखरा गांव में किया गया.
कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पार्थिव शरीर का सीआईएसएफ के अधिकारियों के लावे पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव, विधायक सुदय यादव एवं रामबली यादव, आरजेडी नेता बिहारी यादव, नंदकिशोर यादव, नगीना यादव, सत्येंद्र यादव सामाजिक कार्यकर्ता नौलेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इधर शहीद कमलेश यादव के सम्मान में तोरण द्वार का निर्माण की घोषणा विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने उपस्थित जनसमूह के बीच की.
उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर तोरण द्वार निर्माण में कार्य प्रारंभ हो जाएगा. दरअसल में शोक सभा में स्थानीय ग्रामीण नौलैश यादव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से शहीद कमलेश यादव के सम्मान में तोरण द्वार बनवाने की मांग की. विधान पार्षद ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए तुरंत ही तोरण द्वार अपने विधान पार्षद कोटे से बनवाने की घोषणा की.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बाघ, शेर या चीते से नहीं कुत्ते के आतंक से सहमा है पूरा शहर, मधुबनी में करीब 50 लोगों को किया लहूलहान