Aurangabad News Hindu-Muslim clash in Bihar during Ganesh Visarjan 2024
Ganesh Visarjan 2024: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज इलाके में भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर नारेबाजी की जिससे तनाव पैदा हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब तक सात लोग गिरफ्तार किया जा चुका है. भारी संख्या में सुरक्षों बलों की तैनाती की गई है.
एसडीपीओ ने मामले की दी जानकारी
औरंगाबाद सदर-द्वितीय के उप अनुभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अमित कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया और एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन की शोभायात्रा में शामिल कुछ लोगों ने मुख्य बाजार के पास एक विशेष समुदाय के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं. इससे इलाके में तनाव पैदा हो गया. वहां पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में किया.
रफीगंज थाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद के संबंध में..
.
.#BiharPolice #aurangabadpolice #HainTaiyarHum #dail112 #rafiganj_thana #viral_video_update pic.twitter.com/Ni99hJOlMO
— Aurangabad(Bihar) Police (@police_aurangab) September 14, 2024
पूरी तरह नियंत्रण में है स्थिति- पुलिस
उप अनुभागीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना में शामिल 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. हमने घटना के सिलसिले में एक डीजे सिस्टम और एक वाहन भी जब्त किया है. अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में मर्डर, युवक को पहले कॉल करके बुलाया और फिर कर दी हत्या