News

SpiceJet Canceled Flight 5 Minute Before Boarding Passengers Angry Shouting Slogans


Spice jet Cancelled Last Minute Flight: दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 495 को आखिरी वक्त में रद्द कर दिया गया. इस वजह से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. यात्री पांच मिनट बाद बोर्डिंग करने वाले थे, जब अचानक फ्लाइट रद्द करने की घोषणा की गई.

यात्रियों ने इस अचानक फैसले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. यात्री काफी समय से दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उन्हें फ्लाइट रद्द होने की जानकारी मिली, वहां पर हंगामा मच गया.

बोर्डिंग गेट पर हंगामा

फ्लाइट रद्द होने की खबर के बाद यात्रियों ने बोर्डिंग गेट पर खड़े होकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. वहां “स्पाइसजेट मुर्दाबाद, मुर्दाबाद” के नारे गूंजने लगे. यात्री हाथ उठाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और हवाईअड्डे के अधिकारियों से जवाब मांग रहे थे. यात्री स्पाइसजेट से स्पष्ट जवाब की मांग कर रहे थे कि आखिरकार फ्लाइट क्यों रद्द की गई और आगे उनकी यात्रा का क्या इंतजाम किया जाएगा.

दिल्ली-दरभंगा रूट पर उड़ान भरने वाले कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरलाइन पिछले कुछ महीनों से इस रूट की उड़ानें अक्सर रद्द कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हर दूसरे दिन स्पाइसजेट बोर्डिंग से ठीक पहले दिल्ली-दरभंगा उड़ानें रद्द कर रही है. उन्होंने बताया कि इससे यात्रियों में गुस्सा पनप रहा है. एयरलाइन ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

अस्तित्व बचाने की लिए जुझ रही स्पाइसजेट?

पिछले महीने, विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट को निगरानी के तहत रखा था, क्योंकि हाल ही में ऑडिट में “कुछ कमियों” का पता चला था. एयरलाइन पिछले साल कई फंड जुटाने के बावजूद परिचालन को पूरी तरह से बहाल करने के लिए संघर्ष कर रही है. स्पाइसजेट बाजार हिस्सेदारी के मामले में प्रतिद्वंद्वियों इंडिगो और टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया से पीछे है.

स्पाइसजेट ने 10 सितंबर को घोषणा की थी कि कार्लाइल समूह की वाणिज्यिक विमानन निवेश और सर्विसिंग इकाई एयरलाइन के लीज के बकाया के 40.2 मिलियन डॉलर को खाते में डालेगी और इसके 30 मिलियन डॉलर के बकाया को इक्विटी में बदल देगी.

ये भी पढ़ें:

लाइव स्ट्रीमिंग की मांग पर अड़े रहे डॉक्टर, बातचीत फिर फेल, ममता बोलीं- इस तरह मेरा अपमान नहीं कर सकते



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *