Fashion

Jalandhar Rural Police Arrested 7 operatives of Ankush Bhaya Organised Criminal Gang in Punjab


Jalandhar Police Action On Ankush Bhaya Gang: पंजाब में अपराध को लगाम लगाने की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जालंधर पुलिस ने अंकुश भाया गैंग के 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक पुलिस कांस्टेबल पर भी एक्शन लिया गया है. पुलिस कांस्टेबल पर संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप है. पुलिस ने अपराधियों के पास से भारी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.

पंजाब पुलिस के डीजीपी ने कहा, ”जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अंकुश भाया गिरोह के 7 गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सरगना अंकुश सभरवाल भी शामिल है, जिससे अमेरिका में रह रहे अपराधी गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़ और रवि बालाचोरिया के साथ संबंधों का खुलासा हुआ है.”

होशियारपुर, मैहतपुर और नकोदर में हमले की साजिश

पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि इस मॉड्यूल ने होशियारपुर, मैहतपुर और नकोदर में अलग-अलग ठिकानों पर प्रतिद्वंद्वी अपराधियों पर हमले की साजिश रची थी. विदेश स्थित संगठित अपराधी लवप्रीत उर्फ ​​लाडी के इस मॉड्यूल के संपर्क में होने का भी पता चला है.

कई हथियार और एक लग्जरी कार बरामद

डीजीपी ने आगे कहा, ”संवेदनशील जानकारी लीक करने और अपराधियों को साजो-सामान सहायता प्रदान करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. 4 अवैध पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस, 1000 अल्प्राजोलम टैबलेट और एक लग्जरी कार बरामद की गई है. स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके व्यापक नेटवर्क को खत्म करने के लिए जांच जारी है.” 

ये भी पढ़ें:

चंडीगढ़ में ग्रेनेड हमले के आरोपी रोहन मसीह को पुलिस रिमांड, दूसरे आरोपी की भी पहचान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *