Durg Vizag Vande Bharat Express attacked Stones thrown during trial run five arrested
Vande Bharat Express: देश में वंदे भारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों की ओर से नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आई है. अब एक बार फिर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ट्रायल रन के दौरान दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
रेलवे सुरक्षा बल (महासमुंद) के निरीक्षक प्रवीण सिंह धाकड़ ने बताया कि यह घटना शुक्रवार (13 सितंबर 2024) की रात लगभग नौ बजे बागबाहरा रेलवे स्टेशन के करीब हुई, जब ट्रेन ट्रायल रन के दौरान विशाखापत्तनम से दुर्ग लौट रही थी.
ट्रायल रन के दौरान ट्रेन पर फेंके गए पत्थर
रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ट्रायल रन के लिए दुर्ग से रवाना हुई और रायपुर से गुजरते हुए महासमुंद पहुंची थी. यह शुक्रवार सुबह 7.10 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने बताया कि वापसी में कुछ असामाजिक तत्वों ने बागबाहरा के पास चलती ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे तीन डिब्बों सी2, सी4 और सी9 की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पुलिस ने पांच आरोपियों का दबोचा
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में यात्रा कर रहे ट्रेन सुरक्षा दल ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों के एक दल को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में बागबाहरा निवासी शिव कुमार बघेल, देवेंद्र चंद्राकर, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी और अर्जुन यादव को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों बदमाश हैं और उन पर रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि बघेल के बड़े भाई की पत्नी बागबाहरा नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी से पार्षद है.
ये भी पढ़ें : ‘मोदी जी का चीनी लगाव देश के लिए हानिकारक है’, गलवान समेत किन मुद्दों को गिनाकर केंद्र पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे