Fashion

delhi gym owner nadir shah murdered by lawrence gang for revenge ann


Delhi News: जिम मालिक नादिर शाह (Nadir Shah) की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. अब यह पता चल गया है कि नादिर शाह की हत्या किस मकसद से की गई थी. दरअसल, नादिर शाह कुणाल छाबड़ा का बिजनेस पार्टनर भी था. कुणाल दिल्ली के अंदर लगभग हर अवैध कॉल सेंटर चलाता है. कुणाल अभी दुबई में है और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट निकला हुआ है. उससे लॉरेन्स गैंग ने पैसा मांगा था नादिर ने देने से मना किया था. यही नादिर की हत्या की वजह बनी. 

कुणाल से लॉरेन्स गैंग ने 5 करोड़ रुपए मांगे थे. लेकिन नादिर ने पुलिस में अपनी पहुंच का रुतबा दिखाते हुए कुणाल से कहा कि कोई पैसे नहीं देने हैं. इसी के चलते नादिर लॉरेन्स के निशाने पर आ गया. उस वक्त नादिर ने लॉरेन्स से बात भी की लेकिन लॉरेन्स नहीं माना. इसके बाद एक आईपीएस के कहने पर स्पेशल सेल ने लॉरेन्स को रिमांड पर लिया और उसे टॉर्चर किया. 

लॉरेन्स गैंग ने हाशिम बाबा का किया इस्तेमाल
इसके बाद लॉरेन्स ने पुलिस के सामने ही कहा कि अब मैं उससे 10 करोड़ रुपए लूंगा. दूसरा नादिर की दक्षिणी दिल्ली के गैंगस्टर रवि गंगवाल और रोहित चौधरी से दोस्ती थी. इन दोनों से उत्तर पूर्वी दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम बाबा की दुश्मनी थी. इसलिए हत्याकांड में लॉरेन्स ने रोहित गोदारा के जरिए हाशिम बाबा का इस्तेमाल किया.

अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर ने भेजा हथियार
लॉरेन्स ने इसमें गैंगस्टर रणदीप को भी शामिल किया जो इस वक्त अमेरिका में है. रणदीप मूलरूप से आजमगढ़ का रहने वाला है उसने हत्या के लिए आजमगढ़ से शूटर भेजे. पुलिस ने जो 5 बदमाश गिरफ्तार किए हैं उनमें तीन नितलेश तिवारी,विशाल वर्मा और आकाश यादव आजमगढ़ से है जबकि चौथा नवीन बालियान सोनीपत से है. पांचवें आरोपी की पहचान साजिद के रूप में हुई है.

उधर, तिहाड़ जेल में हाशिम बाबा ने साजिश में समीर बाबा को भी शामिल किया. समीर इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है और एक बार उसे नादिर शाह ने धमकाया था. और फिर हाशिम बाबा और आजमगढ़ के रणदीप के शूटरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. 

पुलिस ने फिलाहल पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया. आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर  भेज दिया गया है. मेन शूटर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के मुताबिक इन सभी से पूछताछ कर अब मुख्य शूटर की तलाश तो की ही जाएगी साथ ही साथ ये भी पता किया जाएगा कि इस सनसनीखेज हत्या में और कौन कौन शामिल था.

ये भी पढ़ें- पटाखे फोड़ने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, CM केजरीवाल की रिहाई के बाद हुई थी आतिशबाजी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *