Fashion

Neha Singh Rathore reaction on noida dm objectionable post for rahul gandhi


UP News: कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत की एक पोस्ट पर नोएडा डीएम के आधिकारिक एक्स अकाउंट से राहुल गांधी पर की गई पोस्ट को लेकर बवाल मच गया है. कांग्रेस समेत कई नेताओं ने डीएम की टिप्पणी का स्क्रीन शॉट लेकर डीए्म नोएडा पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया है. इस बवाल पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

हुआ ये कि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ लिखा कि इतिहास बदला नहीं जाता..इतिहास रचा जाता है. नरेंद्र मोदी को इतिहास कैसे याद रखेगा ये वो जानते हैं और इसलिए परेशान हैं. सुप्रिया की इस पोस्ट पर नोएडा डीएम के ऑफिशियल एक्स हैंडल से राहुल गांधी के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गई.

डीएम नोएडा के हैंडल से आपत्तिजनक टिप्पणी
सुप्रिया श्रीनेत ने इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और उसका स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कहा कि ‘यह DM Noida हैं, पूरे ज़िले की जिम्मेदारी है. देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार जरूर देखे जायें. साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं.’ 

UP Politics: मायावती ने 29 साल पुराने मामले को फिर दी हवा, आखिर क्या है मकसद?

नेहा सिंह राठौर ने उठाए सवाल
सुप्रिया श्रीनेत की इस पोस्ट को नेहा सिंह राठौर ने भी शेयर किया और डीएम की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे आधिकारी आम जनता से कैसा बर्ताव करते होंगे. भोजपुरी गायिका ने पोस्ट किया- ‘अरे जिलाधिकारी की भाषा छोड़िये… चुनावों में इनकी ‘निष्पक्षता’ का अनुमान लगाइये..! सामान्य जनता से इनके बर्ताव की कल्पना कीजिए! क्या सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से ये ऐसे ही बात करते होंगे? तानाशाही इन जैसों के कंधों पर सवार होकर आती है.’

हालांकि इस मामले पर नोएडा डीएम मनीष कुमार वर्मा की भी सफाई सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का दुरुपयागो होने का आरोप लगाया और कार्रवाई की बात की. डीएम नोएडा ने कहा कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा इस आईडी का दुरुपयोग करते हुए गलत टिप्पणी की गई है. जिसे गंभीरता से लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले की जांच की जा रही है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *