Fashion

Kedar Kashyap Targets Chhattisgarh Pcc Chief Deepak Baij On His Statement Over Incompetant Congress MLA ANN


Chhattisgarh Assembly Elections 2023:  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections 2023) के नजदीक आते ही  बस्तर में भी BJP और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. नवनियुक्त पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं, जहां उनका स्वागत सत्कार जारी है. स्वागत के ही एक मंच से दीपक बैज ने ऐसा बयान दे दिया है जिसको लेकर बस्तर में सियासी घमासान मचा हुआ है. दीपक बैज ने मंच से कहा कि केशकाल के विधायक संतराम नेताम जैसे, बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल जैसे, सांसद दीपक बैज जैसे और मंत्री कवासी लखमा जैसे  अगर ऐसे विधायक और मिल जाएं तो कोई माई का लाल चुनाव नहीं हरा सकता.  

दीपक बैज के इस बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा है कि जब बस्तर में चार कांग्रेसी नेता ही लायक हैं तो क्या बाकी कांग्रेसी विधायक नालायक हैं? क्या बाकी विधायक सक्षम नहीं हैं? चुनाव लड़ने के लायक नही हैं, क्या वो योग्य नहीं हैं? यह साबित करना पड़ेगा. 

‘पूरी कांग्रेस ही सरकार बनाने में सक्षम नहीं’
केदार कश्यप ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं है. यह खुद कांग्रेस की सर्वे रिपोर्ट बता रही है. बस्तर समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस हार रही है. उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगों ने यह तय कर लिया है कि पूरी कांग्रेस पार्टी सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. इसलिए बीजेपी आने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी.

मंच से दीपक बैज ने दिया था बयान 
दरअसल, सांसद दीपक बैज के पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद लगातार बस्तर संभाग में उनके स्वागत का दौर जारी है. इसी दौरान उन्होंने एक मंच से कहा कि आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव है और इस चुनाव में दोबारा प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अभी से वे तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने अपने साथ तीन और लोगों का नाम लेते हुए कहा कि मैं चेलेंज करता हूं कि ये सब मिल जाएं तो निश्चित रूप से कोई माई का लाल नहीं हरा सकता.

दीपक बैज के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि दीपक बैज ने मंच से केवल चार नेताओं का ही नाम लिया, जबकि बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में वर्तमान में सभी कांग्रेसी विधायक हैं. लेकिन केवल 4 नाम लेकर उन्होंने बताया कि यह चार कांग्रेसी नेता ही लायक और सक्षम हैं. दीपक बैज के ऐसा कहने का तात्पर्य यह है कि बाकी जितने भी कांग्रेसी विधायक हैं, क्या वह सब नालायक हैं? या चुनाव लड़ने के लिए योग्य नहीं हैं? खुद कांग्रेस के सर्वे रिपोर्ट बता रही है कि बस्तर के साथ पूरे प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में चुनाव में कांग्रेस के सभी नेताओं को हार का सामना करना पड़ेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी.

यह भी पढ़ें: Contract Workers Strike: भूपेश सरकार ने 37 हजार कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन, लेकिन अब इस मांग पर अड़े कर्मी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *