News

Protesting Doctors Blame Bengal West Govt says Never asked Mamata Banerjee Resignation RG Kar Stalemate


Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में हड़ताली डॉक्टरों के बैठक में न आने पर गुरुवार (12 सितंबर) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसमें सियासी कनेक्शन का जिक्र किया. सीएम ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा कि मैं सत्ता की भूखी नहीं हूं और मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. वहीं,डॉक्टरों ने बैठक न होने का जिम्मेदार पश्चिम बंगाल की सरकार को बताया. उन्होंने कहा कि हमने कभी ममता बनर्जी का इस्तीफा नहीं मांगा.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आंदोलनकारी डॉक्टरों ने बैठक के लाइव टेलीकास्ट की अनुमति नहीं देने की कठोरता के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को दोषी ठहराया. प्रदर्शनकारियों ने ये भी कहा कि हमने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सीएम ममता बनर्जी से कभी इस्तीफा नहीं मांगा.

‘डॉक्टरों को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहीं सीएम’

हड़ताली डॉक्टरों ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी टिप्पणियों के जरिए आरजी कर मुद्दे पर गतिरोध के लिए डॉक्टरों को दोषी ठहराने का प्रयास कर रही हैं. डॉक्टरों ने कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं.

पीटीआई के मुताबिक हड़ताली डॉक्टरों में से एक ने कहा, ”मुख्यमंत्री की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. हम चाहते थे कि बातचीत हो, लेकिन ममता सरकार बैठक की लाइव टेलीकास्ट की अनुमति नहीं देने पर अड़ा हुआ था. हमारी मांगें जायज हैं. हम बैठक की पारदर्शिता के लिए लाइव स्ट्रीमिंग चाहते थे.”

दो घंटे तक डॉक्टरों का इंतजार करती रहीं ममता बनर्जी

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ बातचीत के लिए गुरुवार को शाम 5 बजे सीएम ममता बनर्जी नबन्ना में इंतजार कर रही थीं. उन्होंने हड़ताली डॉक्टरों का दो घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार किया. प्रतिनिधिमंडल के न आने पर सीएम ने कहा कि अब आगे की बैठक मुख्य सचिव और अधिकारियों के साथ ही होगी.

क्यों नहीं बनी बैठक पर बात?

एक महीने से हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने ममता सरकार की ओर से बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग न कराने को लेकर बातचीत से इनकार कर दिया था. बैठक में डॉक्टरों के शामिल न होने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की जनता इंतजार कर रही थी, आज कम से कम इसका समाधान निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं उनसे माफी चाहती हूं कि हम डॉक्टरों को ड्यूटी पर वापस नहीं ला सके.

ये भी पढ़ें:

‘मैं इस्तीफा देने को तैयार’, डॉक्टरों के बैठक से इनकार पर ममता बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *