Fashion

MP Elections 2023 Shivraj Singh Chouhan May Anounce New MP District And Tehsil Ann


MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) उज्जैन जिले के नागदा में आम सभा को संबोधित करने के साथ-साथ रोड शो भी करेंगे. इस दौरान नए जिले और तहसील को लेकर भी घोषणा कर सकते हैं. अगर घोषणा हो जाती है तो एक तीर से दो निशाने लग जाएंगे. दरअसल, उज्जैन जिले के नागदा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही है. इसी तरह नगर परिषद उन्हेल को तहसील बनाने की मांग भी जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर की जाती रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नागदा दौरे से उन्हेल के लोगों को भी उम्मीद बंध गई है. 

नागदा को जिला बनाकर उसमें खाचरोद, महिदपुर, झार्डा, आलोट तहसील को शामिल करने की संभावना है. इसके अलावा उन्हेल को भी तहसील बनाकर इसे नागदा में शामिल किया जा सकता है. उन्हेल को BJP का गढ़ माना जाता है, लेकिन उन्हेल घटिया विधानसभा सीट पर आता है. यहां पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. इसके अलावा, नागदा सीट पर भी वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं. 

जिले की घोषणा को लेकर सरकार पसोपेश में
नागदा को जिला बनाने की घोषणा कांग्रेस की सरकार में हो गई थी, लेकिन कमलनाथ सरकार इसे अमलीजामा नहीं बना पाई. अगर नागदा जिला बनता है तो लंबे समय से उठ रही लोगों की मांग पूरी हो जाएगी किंतु इस घोषणा से महिदपुर के लोग खुश नहीं होंगे. महिदपुर के निवासी महिदपुर को जिला बनाने की मांग उठा रहे हैं. यही वजह है कि शिवराज सरकार भी पशोपेश में है. 

मध्य प्रदेश में हो चुके हैं 53 जिले
अभी तक मध्य प्रदेश में 52 जिले थे लेकिन मार्च 2023 में मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा के बाद अब एमपी में 53 जिले शामिल हो गए हैं. यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक और जिले की घोषणा करते हैं तो यह संख्या 54 पर पहुंच जाएगी. जिला बनाने की घोषणा करने के साथ-साथ सरकार पर तमाम इंतजाम जुटाने के लिए काफी बोझ पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: MP Elections: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया इतिहास तो भड़क उठी कांग्रेस, बोली- ‘उनकी लालच के कारण…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *