Orange alert of rain in Kanpur weather Department issued warning ann
Kanpur Rain: यूपी में राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर फिर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक बारिश का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से भारिश न होने ओर रुक रुक कर होने वाली बारिश कुछ कुछ हिस्सों में अपना असर दिखा रही थी, लेकिन अब कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक सुनील पांडे ने बारिश की संभावनाओं को साफ कर दिया है. उसका असर शहर में दिखाई दे रहा है. 8 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने आज शहर के हाल खराब कर दिए हैं. सड़कों पर आवागमन की दिक्कत दिखाई दे रही है. लखनऊ भी में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम वैज्ञानिक सुनील पांडे ने बताया कि कृषि के लिए बारिश बहुत जरूरी है लेकिन ज्यादा बारिश कुछ फसलों के लिए नुकसान दायक साबित हो सकती है. ऐसे में कानपुर शहर में प्रशासन के लिए भी मुसीबत साबित हो सकता है. बारिश होने के कारण शहर में जर्जर इमारत और ग्रामीण क्षेत्रों में खतरा ज्यादा बढ़ जाता है जिसको लेकर प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की जा रही है. वहीं किसानों को राहत की बात भी कही जा रही है लेकिन दैनिक दिनचर्या में होने वाले काम और आने जाने वाले लोगों को बारिश में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कानपुर में बारिश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावनाएं जताई है. कृषि वैज्ञानिक ने बताया है कि बारिश के कारण किसानों की फसल को नुकसान होगा. फसलों की कटाई का समय है और ऐसे में यदि बारिश होती है फसलों को नुकसान हो सकता है. गर्मी के मौसम में लगाई गई फसलें चावल, कपास, सोयाबीन, मक्का आदि फसलों को बारिश में नुकसान हो सकता है.
बारिश के फायदों की बात कि जाए तो लंबे तक मानसून के टिके रहने से रबी की फसलों की बुआई को फायदा मिलता है. देर से पैदा होने वाली खरीफ की फसल देर में बारिश होने के चलते फायदा उठाती हैं और उनकी उपज भी बढ़ती है.
ये भी पढ़ें: आगरा नगर निगम का अनोखा जुगाड़, कबाड़ सिटी बस में बना दिया मूविंग पिंक टॉयलेट