mp weather shipra river water level increase in Ujjain bridge submerged after heavy rain ANN
MP Rain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. शिप्रा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. घाट से लेकर सड़क तक पर पानी आ गया है. पानी में शिप्रा नदी का छोटा पुल डूब गया है. पुलिस ने रास्ते पर बैरिकेडिंग कर आवागमन बंद कर दिया है. घाट के चारों तरफ पानी नजर आ रहा है. शिप्रा नदी के आसपास छोटे-छोटे मंदिर जलमग्न होने की स्थिति में आ गए हैं. लोगों को घाटों पर जाने की इजाजत नहीं है.
एहतियात के तौर पर होमगार्ड जवानों की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि शिप्रा नदी का जलस्तर सुबह से बढ़ना शुरू हुआ. पानी बढ़ने के बाद भी लोग जान की परवाह किये बिना पुल पार कर रहे थे. ऐसी स्थिति में हादसा भी हो सकता था. पुलिस प्रशासन को मामले की शिकायत मिली थी.
शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाये गये. ड्यूटी पर तैनात बाबूलाल नामक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि अभी शिप्रा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
बारिश के पानी में डूबा शिप्रा नदी का पुल
सुरक्षाकर्मी ने बताया कि शिप्रा नदी का जलस्तर कम होने में एक से दो दिन लगेंगे. प्रशासन की टीम स्थिति पर नजर बनाये हुए है. देवास और इंदौर में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कम से कम आठ जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर और हरदा में 2024 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से भोपाल में अभी राहत नहीं मिलने वाली है. अगले चार दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. झमाझम बारिश की वजह से प्रदेश के कई सूखे पड़े जलाशय ओवरफ्लो हो चुके हैं. जल संसाधन विभाग के अधिकारी बांधों का गेट खोलकर पानी की निकासी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भोपालवासी फटाफट भर दें बकाया बिजली बिल, 100 उपभोक्ताओं के बैंक खाते सीज, आगे होगा ये एक्शन