Fashion

Maharashtra Viral Video Waiter was taken away for asking for food bill in Beed


Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के बीड (Beed) जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक वेटर के साथ बिल मांगने पर उसके मारपीट की गई है. घटना तब घटी जब वेटर ग्राहकों से भोजन का बिल चुकाने के लिए स्कैनर लेकर उनकी कार के पास पहुंचा, लेकिन कार सवारों ने बिल चुकाने के बजाय वेटर को पकड़ लिया और करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. इसके बाद वेटर को पूरी रात बंधक बनाकर पिटाई की गई. इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सीसीटीवी फुटेज वायरल
जानकारी के मुताबिक, तीन लोगों ने बीड जिले के माजलगांव के पास स्थित डिंड्रूड गांव के एक ढाबे में इस घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने पहले पेट भरकर भोजन किया और जब वेटर ने उनसे बिल चुकाने के लिए कहा तो उन्होंने ऑनलाइन भुगतान का बहाना बनाकर क्यूआर कोड स्कैनर लाने के लिए कहा. इसके बाद भुगतान करने के बजाय वे अपनी कार में बैठकर भागने लगे.

रुपये छिनने का भी लगाया आरोप
वेटर शेख साहिल अनुसुद्दीन ने जब स्कैनर लेकर कार की ओर दौड़ा, तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और घसीटते हुए अपनी कार से ले गए. वेटर को मारपीट कर उसकी जेब से लगभग 11,500 रुपये भी छीन लिए. इसके बाद उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर उसे एक अज्ञात स्थान पर बंधक बना लिया गया, जहां उसे पूरी रात पीटा गया.

आखिरकार, रविवार सुबह पीड़ित को धारुर तालुका के भाईजाली शिवरा में छोड़ दिया गया. घटना के बाद वेटर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुख्य आरोपी सखाराम जनार्दन मुंडे और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: महायुति में ‘लाड़ली बहन योजना’ का श्रेय लेने की मची होड़, शिंदे गुट के इस बयान से बढ़ सकती है अजित पवार की टेंशन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *