Fashion

Ranjit Singh Chautala Claims JJP Ajay Chautala Support Him in Haryana Assembly Election 2024 


Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. जननायक पार्टी को लेकर रणजीत चौटाला के दावे से राज्य की राजनीति में बड़ी हलचल मच गई है. दरअसल, रणजीत चौटाला ने दावा कि है कि जजपा उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी, बल्कि रानियां क्षेत्र में उनका समर्थन करेगी. 

चौधरी रणजीत सिंह ने कहा, “मैं भी डबवाली में दिग्विजय चौटाला का समर्थन करूंगा और उनकी मदद भी करूंगा और अजय चौटाला का परिवार मेरी मदद करेगा. अजय चौटाला का परिवार मेरे घर ही आया था. मैंने दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को आशीर्वाद दिया है.” पूर्व मंत्री ने दावा किया कि वो एक दूसरे के क्षेत्र में जनसभा कर एक दूसरे के लिए वोट भी मांगेंगे. 

गौरतलब है कि रणजीत सिंह चौटाला आज (बुधवार 11 सितंबर) रानियां हल्के के दौरे पर थे. इस मौके पर रणजीत सिंह चौटाला ने अपनी जीत का दावा किया और इनेलो बीजेपी पर मिलकर टिकट बांटने का गंभीर आरोप भी लगा दिया है. 

‘कांग्रेस में टिकट कटने का इंतजार कर रहे बीजेपी-इनेलो’
रणजीत सिंह चौटाला ने बीजेपी और इनेलो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां एक दूसरे के साथ मिलकर लड़ रही हैं. कांग्रेस छोड़ने वाले लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. मनोहर लाल अभय चौटाला के इशारे पर टिकट बांट रहे हैं.  इनेलो अपनी 81 सीटें रोककर बैठी है. कांग्रेस में जिस नेता का टिकट कटेगा, मनोहर लाल अभय चौटाला मिलकर बीजेपी से उसे टिकट देंगे.

रानियां से टिकट न मिलने पर दिया था इस्तीफा
जानकारी के लिए बता दें कि रानियां विधानसभा सीट से रणजीत चौटाला टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इस बात से नाराज रणजीत सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अब इसी सीट से निर्दलीय ताल ठोकी है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी हिसार सीट से उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया था, लेकिन उस दौरान रणजीत चौटाला को हार का सामना करना पड़ा. 

रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय लड़ने के फैसले के बीच अब पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दावा किया है कि जजपा उनके सामने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. बदले में वह भी जजपा की मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट पर बबीता फोगाट का बड़ा बयान, टिकट कटने के बाद BJP पर कर दी ये भविष्यवाणी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *