Post Being viral linking CJI DY Chandrachud wife to Mamata Banerjee doctor Supreme Court clarified amid Kolkata RG Kar Medical College Rape Murder Case
पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति पर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी. वाई. चंद्रचूड़ को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी खबर प्रसारित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार (11 सितंबर, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट किया है.
पोस्ट में पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अविश्वास पैदा करने और सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से भारत के माननीय प्रधान न्यायाधीश को जानबूझकर बदनाम करने और उच्चतम न्यायालय की गरिमा पर प्रहार करने के लिए फर्जी खबर प्रसारित की गई.’ पुलिस ने कहा, ‘कृष्णगंज पुलिस थाने में फूलबाड़ी के सुजीत हलदार के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.’ पश्चिम बंगाल पुलिस ने लोगों से फर्जी खबर प्रसारित न करने का भी अनुरोध किया है.
कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेप-मर्डर केस की सुनवाई से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल किया गया. इसमें सीजेआई चंद्रचूड़ की पत्नी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पर्सनल फिजीशियन का रिश्तेदार बताया जा रहा है. वायरल पोस्ट में कहा गया, ‘सीजेआई चंद्रचूड़ की पत्नी डॉ एस पी दास से जुड़ी हैं. वही डॉ. एसपी दास जो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पर्सनल फिजीशियन हैं. सीजेआई चंद्रचूड़ और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मलेशिया और बैंकॉक में साथ छुट्टियां मनाकर लौटे हैं. सिर्फ बता रहे हैं ताकि आपको इनके इरादे समझ में आएं.’
इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पोस्ट को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस की हियरिंग और उस पर सीजेआई डी. वाई चंद्रचूड़ की टिप्पणी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने दावा किया, ‘सीजेआई चंद्रचूड़ की दूसरी पत्नी कल्पना दास, जिनसे उन्होंने साल 2008 में शादी की थी, वह डॉ एसपी दास की भतीजी हैं. ये रिश्ता क्या है, क्या यही वजह है कि सारे ईडी और सीबीआई के केस सुप्रीम कोर्ट में झूल रहे हैं.’
वायरल पोस्ट पर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री की तरफ से भी स्पष्टीकरण आया. रजिस्ट्री की तरफ से कहा गया, ‘कोलकाता केस पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले एक्स पर एक दुर्भावनापूर्ण ट्वीट प्रसारित किया गया, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश के परिवार के एक सदस्य को बंगाल में एक मेडिकल लॉबी से जोड़ने का प्रयास किया गया था. ये तथ्यात्मक रूप से गलत है और न्यायापालिका को बदनाम करने के प्रयास से फैलाया जा रहा है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई गई है.’
यह भी पढ़ें:-
Kolkata Rape Case: मांगों पर रार, कब खत्म होगी हड़ताल? CM ममता बनर्जी से मिलने को डॉक्टर तैयार पर रख दी बड़ी शर्तें!