Sports

दलेर मेंहदी के स्टाइल में पुलिसवाले ने ऐसे समझाए पार्किंग रुल लोग नहीं कर सके वीडियो स्किप, बोले- पाजी मौज करा दी




नई दिल्ली:

आपने उस ट्रैफिक हवलदार के बारे में जरूर सुना होगा, जो अपने डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर है. इस डांसिंग ट्रैफिक हवलदार के ट्रैफिक क्लियर करने के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. डांसिंग ट्रैफिक हवलदार के बाद अब चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस का शानदार वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर हाथ में माइक लेकर दलेर मेहंदी के गानों की धुन पर लोगों को ट्रैफिक के नियम समझा रहा है. ये  ट्रैफिक पुलिसकर्मी शानदार गायकी लोगों को खूब लुभा रही है. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पंजाब के चंडीगढ़ से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइक भी बटोर रहा है.

मजेदार है सरदार पुलिस इंस्पेक्टर का अंदाज

 यह वीडियो धर्मेंद्र कौशल नाम के एक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सरदार जी मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के हिट सॉन्ग ‘बोलो तारा रारा’ की धुन पर गाना गाकर लोगों को बता रहा है कि अगर नो पार्किंग में गाड़ी पार्क की तो उनके साथ क्या होगा. उनके गाने के बोल हैं, ‘नो पार्किंग में पहले गड्डी खड़ी करेंगे, जब मिली नहीं गड्डी, तो लब्दी ही रह गई, बोलो तारा-रारा, बोलो तारा रारा गड्डी नू क्रेन ले गई बोलो तारा रारा, नो पार्किंग, नो पार्किंग…नो पार्किंग’. अब इस वायरल वीडियो को देख लोगों का दिल खुश हो रहा है और वो इस वीडियो पर बिना कमेंट किए नहीं जा रहे हैं.
 

लोगों को भा रहा पुलिस इंस्पेक्टर का स्वैग

अब इस मजेदार वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘पाजी ने तो मौज कर दी’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, देश की शान पंजाब और दलेर पाजी’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस का संगीत के इस शानदार तरीके से ट्रैफिक के रूल्स समझाने के लिए बहुत धन्यवाद. एक और लिखता है, आजकल सरकारी नौकरी में क्या-क्या करना पड़ता है’. वहीं, एक यूजर सरदार जी का फैन हो गया और वीडियो पर कमेंट कर लिखता है, ‘सर आपने तो बहुत अच्छा गाना गाकर हम लोगों को सतर्क कर दिया’.

ये भी पढ़ें: राघव चड्ढा ने शेयर किया वाइफ परिणीति चोपड़ा का पुराना वीडियो, तो एक्ट्रेस बोलीं- मैं तुम्हारे फोन का इंतजार कर रही थी और तुम…







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *