Fashion

Himachal weather flood alert for six districts after heavy rainfall kangra kullu


Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. राज्य में पहले ही भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से काफी नुकसान हो चुका है. भारी बारिश के बीच अब राज्य में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में ज्यादा बारिश हुई है उन जिलों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी करते हुए लोगों की सचेत रहने की बात कही गई है. 

बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में बारिश जारी रहने के बीच स्थानीय मौसम कार्यालय ने मंगलवार को 12 में से छह जिलों – किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बुधवार तक के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है.

कुल 76 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (हिन्दुस्तान-तिब्बत सड़क) समेत कुल 76 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं. शिमला में 34, मंडी में 26, कांगड़ा में 10, कुल्लू में दो और किन्नौर, ऊना, सिरमौर तथा लाहौल और स्पीति जिलों में एक-एक सड़क बंद है. केंद्र ने बताया कि राज्य में 43 ऊर्जा योजनाएं बाधित हैं.

जानें किस जिले में कितनी हुई बारिश?
राज्य में मध्यम स्तर की बारिश जारी है और सोमवार शाम से अब तक नैना देवी में 90.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. इसके बाद मालरों में 80 मिमी, बरठी में 76.2 मिमी, ऊना में 38.2 मिमी, चोपाल में 32 मिमी, ओलिंडा में 26 मिमी, ब्राह्मणी में 26.4 मिमी और कसौली में 22 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

अधिकारियों के अनुसार, 27 जून से सात सितंबर तक मानसून के दौरान राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 158 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 30 लापता हैं. इस दौरान राज्य को 1,305 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है.

इसे भी पढ़ें: संजौली मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शनों पर शिमला के विधायक हरीश जनारथा, ‘लोगों को तंग न करें, सरकार…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *