UP News candidates of teacher recruitment are now sitting on a dharna by holding ears ann
Prayagraj News: यूपी के बेसिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी डीएलएड कोर्स की ट्रेनिंग कर चुके अभ्यर्थी पिछले छह सालों से टीचर्स भर्ती नहीं होने से बेरोजगार होकर घूम रहे हैं. अफसरो से गुहार लगाकर थक चुके यह अभ्यर्थी अब इन दिनों आंदोलन की राह पर हैं. शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अनूठे अंदाज में प्रदर्शन कर चर्चा का सबब बने हुए हैं. अभ्यर्थी सोमवार को प्रयागराज में मुर्गा बने हुए थे तो आज कान पकड़कर धरने पर बैठे अलग अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी लाख गुहार लगाने के बावजूद शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रहे हैं. ऐसे में वह अपने कान पकड़कर यह संदेश देना चाहते हैं कि डीएलएड का कोर्स करके उन्होंने खुद बहुत बड़ी गलती की है.
प्रयागराज में टीचर्स डे के दिन से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों के आंदोलन का आज छठा दिन है. अभ्यर्थियों का दावा है कि यूपी के बेसिक स्कूलों में अभी तकरीबन सवा लाख शिक्षकों के पद खाली हैं. सूबे में लगभग बारह लाख अभ्यर्थियों ने डीएलएड की ट्रेनिंग की हुई है. कुछ अभ्यर्थी दूसरे राज्यों में शिक्षक बन चुके हैं जबकि बाकी बेरोजगार बने घूम रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार भर्ती का विज्ञापन जारी हुए बिना वह अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. अभ्यर्थी प्रयागराज के सिविल लाइन से इलाके में स्थित धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर बैठ रहे हैं. उनके धरने में आज दिल्ली के कुछ कोचिंग संस्थानों के शिक्षक भी शामिल हुए हैं.
अभ्यर्थियों ने कल मुर्गा बनकर अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया था. अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन की तस्वीर के साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट कर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा था. तमाम दूसरे नेताओं ने भी अभ्यर्थियों के इस अनूठे विरोध को लेकर सोशल मीडिया पर आवाज उठाई थी. अभ्यर्थी आज कान पकड़कर धरने पर बैठे हुए हैं. कभी मुर्गा बनाकर तो कभी कान पकड़कर विरोध प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का यह आंदोलन सोशल मीडिया पर चर्चा का सबब बना हुआ है.