Haryana BJP Candidates List BJP Minister Seema Trikha Banwari Lal tickets cancelled
Haryana BJP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 21 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. वहीं इस लिस्ट में कई नाम ऐसे भी हैं जिनको इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.
बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक कुल 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 प्रत्याशी उतारे थे. वहीं अब दूसरी लिस्ट में 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं.
किस-किसका कटा टिकट
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में हरियाणा की होडल विधानसभा सीट से जगदीश नायर, हथीन से प्रवीन डागर, पटौदी से सत्यप्रकाश जरावता का टिकट काट दिया है. वहीं मंत्री रहीं बड़खल से सीमा त्रिखा का भी टिकट कटा है. उनके अलावा मंत्री रहे बावल विधानसभा सीट से विधायक बनवारी लाल को भी बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है.