Haryana Assembly Election 2024 BJP Mla Bhavya Bishnoi and wife ias pari bishnoi net worth Income Property
Bhavya Bishnoi Property: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते और पूर्व सांसद कुलदीप विश्नोई के बेटे भव्य विश्नोई को दूसरी बार टिकट दिया है. इससे पहले 2022 के विधानसभा उपचुनाव में भव्य विश्नोई ने आदमपुर सीट से जीत दर्ज की थी. अब दूसरी बार भव्य विश्नोई आदमपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल करवा चुके हैं. नामांकन पत्र के अनुसार 2022 के मुकाबले भव्य बिश्नोई की संपत्ति कम हुई है. वहीं उनकी पत्नी IAS परी बिश्नोई की इनकम डबल हो गई है.
2022 में भव्य विश्नोई 7 करोड़ 35 लाख संपत्ति के मालिक थे. अब उनकी संपत्ति घटकर 6.96 करोड़ रह गई है. वहीं शादी से पहले उनकी पत्नी IAS परी बिश्नोई की आय 2.74 लाख रुपये थी, वो अब एक साल में बढ़कर 7.90 लाख और साल 2023 में बढ़कर 15.9 लाख रुपये हो गई है. यानी बीजेपी विधायक और उनकी IAS पत्नी के पास अब 6.96 करोड़ रुपये की संपत्ति है. परी बिश्नोई के पास 5 लाख रुपये कीमत का सोना है और 1.70 लाख रुपये कैश है.
IAS परी से ज्यादा है भव्य की सालाना इनकम
भव्य बिश्नोई की सालाना इनकम उनकी पत्नी परी बिश्नोई से ज्यादा है. भव्य हर साल 25.98 लाख और उनकी पत्नी हर साल 15.9 लाख रुपये कमाती हैं. भव्य पत्नी से सालाना 10 लाख रुपये ज्यादा कमाते हैं. वहीं उनके पास 32 लाख रुपये के शेयर भी हैं. इसके अलावा भव्य ने 2.96 करोड़ का लोन भी ले रखा है. भव्य के पास कैश 1.90 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 1.70 लाख रुपये कैश है.
भव्य बिश्नोई के पास 1 करोड़ रुपये की ज्वेलरी है और उनकी पत्नी के पास 5 लाख की ज्वेलरी है. भव्य 6.96 करोड़ और परी 6.90 लाख रुपये संपत्ति की मालकिन हैं. ग्रेटर नोएडा में भी भव्य बिश्नोई के करीब एक करोड़ की प्रोपर्टी है. उनका सात बैंकों में अकाउंट भी हैं. पिछले साल 22 दिसंबर को भव्य बिश्नोई की आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई से शादी हुई थी, जो काफी चर्चाओं में रही थी.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया, बताया AAP का मकसद, बोले- ‘जनता इस…’