Shiv Sena UBT Leader Shushma Andhare on Nagpur Audi Car Accident Allegation on Chandrashekhar Bawankule Son
Uddhav Thackeray Faction on Nagpur Accident: नागपुर में कल एक गंभीर सड़क दुर्घटना में एक लग्जरी ऑडी कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. यह कार महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत के नाम से पंजीकृत है, जिसकी पुष्टि खुद बावनकुले ने की है. इस घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) की उपनेता सुषमा अंधारे ने इस हादसे को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि दुर्घटना के समय संकेत बावनकुले खुद कार में मौजूद थे.
नागपूर hit &run केसमधील फिर्यादी जितेंद्र सोनकांबळे यांची सुरक्षितता अतिमहत्त्वाची आहे.
दुसरी महत्त्वाची बाब संकेत बावनकुळे आणि त्याचे 3 साथीदार ज्या लाहोरी बारमध्ये मद्यपान करत होते त्या बार आणि आसपासचे CCTV फुटेज तात्काळ हस्तगत करायला हवेत.
@Dev_Fadnavis @ShivSenaUBT_ pic.twitter.com/drjPbgNVB2
— SushmaTai Andhare (@andharesushama) September 10, 2024
हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने अर्जुन हवेरे और रोहित चिंतामवार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस का शक है कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वाहन चालक नशे में था.
सुषमा अंधारे ने आरोप लगाया कि नागपुर के रामदासपेठ में हुई इस दुर्घटना में पुलिस ने कार का नंबर क्यों नहीं दर्ज किया और क्यों कार मालिकों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की. उन्होंने सीधे तौर पर संकेत बावनकुले पर आरोप लगाया कि वे दुर्घटना के वक्त कार में मौजूद थे.
इसके साथ ही उन्होंने अभियोजक जितेंद्र सोनकांबले की सुरक्षा की मांग की और बार के सीसीटीवी फुटेज की जांच की भी अपील की, जहां संकेत और उनके तीन साथी शराब पी रहे थे.
बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटना में शामिल कार उनके बेटे के नाम पर है, और पुलिस को इस मामले की गहन जांच करनी चाहिए. पुलिस ने संकेत बावनकुले से इस मामले में पूछताछ भी की है, लेकिन अब तक की जांच के मुताबिक, हादसे के समय कार अर्जुन हवेरे चला रहा था जबकि संकेत कार में मौजूद नहीं थे.
ये भी पढ़ें: बेटे की कार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर तो महाराष्ट्र BJP चीफ चंद्रशेखर बावनकुले बोले, ‘जो लोग दोषी हैं…’