News

jammu kashmir Army stopped infiltration of terrorists in nowshera Rajouri 2 terrorists killed near loc


Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण से कुछ दिन पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. ये आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे. अधिकारियों ने सोमवार (9 सितंबर 2024) को बताया कि रविवार देर रात नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में उस समय गोलीबारी शुरू हो गई जब सतर्क जवानों ने देखा कि आतंकवादी सीमा पार से इस ओर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं.

आतंकियों की घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरण 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे. जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सेना ने नौशेरा सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. 30 अगस्त 2024 से प्राप्त खुफिया सूचनाओं से नौशेरा सेक्टर के दूसरी ओर आतंकवादियों की मौजूदगी का संकेत मिला था. घुसपैठ के सभी संभावित मार्गों पर निगरानी रखी जा रही थी.’’

उन्होंने कहा कि इलाके की निगरानी के लिए जमीनी और हवाई निगरानी उपकरण लगाए गए थे. रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “क्षेत्रीय गश्त भी बढ़ा दी गई, जिसमें आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए अहम इलाकों में सैनिकों को तैनात किया गया.’’ आठ सितंबर की रात करीब 7.30 बजे निगरानी दलों ने इलाके में कुछ लोगों की संदिग्ध हरकतें देखीं. इसके बाद भीषण गोलीबारी हुई. गोलीबारी रातभर जारी रही. आतंकवादियों पर नजर रखने के लिए यूएवी, रात में देखने में सक्षम कैमरे और अन्य निगरानी उपकरण तैनात किए गए.’’

गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए

लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल ने बताया कि गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए. उन्होंने कहा, “9 सितंबर 2024 की सुबह होते ही इलाके को किसी भी खतरे से मुक्त करने के लिए तलाशी ली गई, जहां दो एके-47 राइफल, एक एम-4 राइफल और एक पिस्तौल समेत अन्य हथियार और गोला-बारुद बरामद किया गया.’’

कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि घुसपैठ की इस कोशिश पर सेना की त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के बीच तालमेल को दर्शाती है. उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में तलाशी अभियान जारी है. सेना सतर्क है और भविष्य में ऐसी किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है.’’

ये भी पढ़ें : ‘ओवैसी जैसे लोग देश में छिड़वाना चाहते हैं गृहयुद्ध’, गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ पर लगाया मुसलमानों को भड़काने का आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *