CM Bhajan Lal Sharma left for foreign trip will bring Rising Sun investment from Japan and South Korea ann
CM Bhajan Lal Sharma Japan and South Korea Trip: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार (8 सितंबर) को दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा के लिए जयपुर से दिल्ली रवाना हुए. इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक रामसहाय वर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत शुभकामनाएं दीं.
इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय आलोक गुप्ता, शासन सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. जोगाराम, जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ सहित उच्चाधिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को सफल यात्रा के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं.
धन्यवाद, आभार, अभिनंदन!
आगामी “RISING RAJASTHAN” इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के संदर्भ में दक्षिण कोरिया एवं जापान की यात्रा पर प्रस्थान करने से पूर्व, आज जयपुर एयरपोर्ट पर मंत्रिमंडल के सम्मानित सदस्यों एवं अधिकारियों द्वारा किए इस अभूतपूर्व स्नेहपूर्ण स्वागत एवं सम्मान के लिए मैं… pic.twitter.com/R5MoXi8rbd
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 8, 2024
अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के क्रम में 9 से 14 सितंबर तक दक्षिण कोरिया और जापान में अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा विदेशी निवेशकों को राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
जापान की राजधानी टोक्यो में सोमवार, 10 सितंबर को निर्माण दिवस मनाया जाएगा. सीएम भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. दरअसल, राजस्थान के अलवर जिले में नीमराना एक ऐसी जगह है, जहां जापानी समेत दर्जनों विदेशी कंपनियों की फैक्ट्रियां हैं. जापान में हर साल इस औद्योगिक क्षेत्र के सम्मान में प्रमुख कार्यक्रम मनाये जाते हैं. इस वर्ष के कार्यक्रम में राजस्थान के सीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी भी शिकरत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: भजनलाल सरकार ने होल्ड की IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट, कहां फंसा पेंच? लग रही ये अटकलें