Fashion

Tejashwi Yadav or Chirag Paswan Who Will Show Power in 2025 MP Shatrughan Sinha Big Statement ANN


Bihar News: बिहार में अगले साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है और युवा नेताओं पर नजर है कि इस बार कौन कितना दम दिखाता है. युवा नेताओं की बात होती है तो बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद चिराग पासवान का नाम आना स्वाभाविक है. दोनों नेता जोर-शोर से मैदान में अपना दम दिखाने में लगे हैं. हाल ही में चिराग पासवान ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट देकर दिखा दिया है कि वह कमजोर नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव भी यात्रा पर निकलने वाले हैं. देखना होगा कि 2025 में कौन कितना ‘दम’ दिखाता है. इस बीच टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दोनों नेताओं को लेकर बड़ी बात कह दी है. 

शत्रुघ्न सिन्हा बोले- ‘तेजस्वी को विरासत में मिली राजनीति’

बीते शनिवार (07 सितंबर) को टीएमसी सांसद पटना पहुंचे थे. पटना पहुंचने पर पत्रकारों ने शत्रुघ्न सिन्हा से तेजस्वी यादव की यात्रा और 2025 में सरकार बनाने के दावे पर सवाल किया. इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि किसी को ऐसा कहने (दावा करने) में या यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं है. लोकतंत्र है हर कोई स्वतंत्र हैं. तेजस्वी यादव को विरासत में राजनीति मिली है और उन्होंने बहुत अनुभव हासिल कर लिया है. लालू याद से उन्होंने अनुभव प्राप्त किया है और बहुत सालों का अनुभव हो चुका है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “तेजस्वी यादव में जोश है और बहुत हद तक जवानी भी है, तो वह करेंगे. लोग उनकी तरफ देख रहे हैं. लेकिन बिहार में और भी बहुत सारे अच्छे-अच्छे नेता हैं जिनके बारे में अभी इस वक्त बात करना ठीक नहीं है.” यहां शत्रुघ्न सिन्हा का इशारा चिराग पासवान की ओर था. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने चिराग पासवान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

‘चिराग पासवान उन लोगों में से एक जिनकी जीत पर हुई खुशी’

शत्रुघ्न सिन्हा ने चिराग को लेकर कहा, “दुनिया को पता है कि मुझे चिराग पासवान बहुत पसंद है. व्यक्तिगत तौर पर मैं समझता हूं कि चिराग पासवान उन चंद लोगों में से एक हैं जिनकी जीत की खुशी मुझे हुई है. पारिवारिक लगाव भी रहा है. उनके पिता रामविलास पासवान जी मेरे बहुत अच्छे मित्र रहे और शुरू दौर से ही मैं उनके परिवार के सुख-दुख में शरीक होता रहा हूं. वैसे लालू जी को भी मैं अपना पारिवारिक मित्र मानता हूं, तो यह सब निभाने का मैं प्रयास करता रहता हूं. किसी के आंदोलन पर, यात्रा पर या पॉलिसी क्या होगा, इसके बारे में अभी मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. जब वक्त आएगा तो मैं इस पर बात करूंगा.”

यह भी पढ़ें- RJD पर हमला, निशाने पर BJP! JDU में क्या चल रहा? नीतीश कुमार के नाम पर ललन सिंह ने दिया बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *