Fashion

Ritu Maheshwari Removed From Noida Authority Kanpur Commissioner Lokesh M Appointed As New CEO


Noida Authority New CEO: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ पद से रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) की छुट्टी हो गई है. उनकी जगह कानपुर कमिश्नर लोकेश एम को नया सीईओ बनाया गया है. पांच साल से गाजियाबाद और नोएडा में रितु महेश्वरी जमी थीं. अब रितु महेश्वरी को मंडलायुक्त आगरा बनाकर भेजा गया है. बता दें कि दो महीने पहले ही लोकेश एम को कानपुर का कमिश्नर बनाया गया था. कर्नाटक निवासी लोकेश 2005 बैच के आईएएस अधिकारी है. रितु माहेश्वरी उत्तर प्रदेश की चर्चित महिला अधिकारी हैं. उन्होंने 12 जुलाई 2019 को नोएडा प्राधिकरण सीईओ का पदभार ग्रहण किया था.

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ पद से हटाई गईं रितु महेश्वरी

इससे पहले रितु महेश्वरी से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चार्ज वापस ले लिया गया था. लोकेश एम के ट्रांसफर से खाली हुई जगह पर वरिष्ठ आईएएस अमित गुप्ता को कानपुर भेजा गया है. राज्य सरकार की तरफ से जारी तबादला आदेश में सभी अधिकारियों से नई जगह पर जल्द से जल्द नया कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है.

यूपी की चर्चित आईएएस रितु महेश्वरी को पिछले साल नोएडा प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया था. बाद में सीईओ के साथ गौतबुद्धनगर डीएम और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का भी दायित्य मिल गया. हालांकि बाद में राज्य सरकार ने रितु महेश्वरी को दोनों जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया. 

नोएडा आने से पहले महेश्वरी ने कई जिलों में दी थी सेवाएं

नोएडा आने से पहले महेश्वरी ने कई जिलों में प्रशासनिक सेवाएं दी थीं. अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद जैसे जिलों में रितु महेश्वरी प्रमुख पदों पर दायित्व संभाल चुकी हैं. उनके पति भी यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. पिछले साल मई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. मामला हाईकोर्ट की अवमानना का था. 

Kanpur News: ‘हिंदू का मकान नहीं खरीद पाएंगे मुसलमान’, कानपुर मेयर का विवादित बयान, सरकार से कानून बनाने की मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *