Fashion

Giriraj Singh Targets Congress Rahul Gandhi on Himachal Pradesh Minister Anirudh Singh Statement on Mosque


Giriraj Singh Attack on Congress Rahul Gandhi: हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के मस्जिद वाले बयान पर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि विधानसभा के अंदर आपके मंत्री कह रहे हैं और जब हम लोग एनआरसी की बात करते हैं तो आप (राहुल गांधी) उसका विरोध करते हैं. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार, कांग्रेस के मंत्री और सदन के अंदर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आपके मंत्री ऐसा कह रहे हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए और लोगों को इसका एक सर्टिफिकेट देना चाहिए. यानी एनआरसी होना चाहिए. क्या राहुल गांधी हिमाचल से शुरू करेंगे?

‘…नहीं तो राहुल गांधी स्पष्ट करें’

गिरिराज सिंह ने कहा, “हिमाचल में उनकी सरकार है. अब तो पूरे देश में इसकी जरूरत पड़ गई है. मैं बिहार से आता हूं. बिहार के चार जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में, पूरे देश में, दिल्ली के अंदर, एनआरसी की जरूरत है. अगर एनआरसी नहीं लगा, कानून नहीं बना तो भारतवंशी ही यहां खत्म हो जाएंगे. बांग्लादेश के घुसपैठिए, रोहिंग्या जैसे अवैध घुसपैठ को लेकर हिमाचल के मंत्री मुख्यमंत्री की उपस्थित में खुद बोल रहे हैं. अगर गलत बोल रहे हैं तो वो जवाब दें, नहीं तो राहुल गांधी को चाहिए कि वो स्पष्ट करें. एनआरसी की जरूरत है.” 

हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने क्या कहा है?

दरअसल हिमाचल सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान संजौली में बने अवैध मस्जिद का मुद्दा उठाया. इसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई. अनिरुद्ध सिंह ने सदन में अपनी बात अवैध मस्जिद निर्माण के साथ शुरू की और कहते-कहते वह प्रदेश में विशेष समुदाय के घुसपैठ, बांग्लादेशी रोहिंग्या, लव जिहाद और अपराध के बढ़ते ग्राफ तक बोलने लगे. इस दौरान बीजेपी के विधायकों ने सदन में ताली बजाकर उनका समर्थन किया.

विधानसभा में अनिरुद्ध सिंह ने कहा, “प्रदेश में ये कैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. रोज नए लोग आ रहे हैं. जिनका कोई अता पता ही नहीं है. क्या ये रोहिंग्या मुसलमान हैं? मैं खुद एक दो लोगों को जानता हूं जो बांग्लादेश से आए हैं. उनका वेरिफिकेशन होना चाहिए. यहां पर 190 लोग हैं, जो रजिस्टर्ड हैं तो 1900 कैसे हो गए?” अनिरुद्ध सिंह के इसी बयान के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें- डिप्टी CM विजय सिन्हा का विवादित बयान, RJD को बताया ‘असुरों’ की पार्टी, सुनकर तमतमा जाएंगे तेजस्वी यादव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *