Weather Update Torrential Rain in Bihar Today IMD Orange Alert for Heavy Rain and Lightning Mausam ANN
Bihar Weather Today 6 September 2024: बिहार में कमजोर हुए मानसून की गतिविधि में बदलाव आ गया है. बीते गुरुवार (05 सितंबर) को राजधानी पटना और उसके आसपास के जिलों को छोड़ दें तो अधिसंख्य जिलों में बारिश हुई है. आज (शुक्रवार) भी उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार सहित राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है.
बीते गुरुवार को आज के लिए छह जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई थी. इन छह जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी शामिल हैं. वहीं शुक्रवार (06 सितंबर) की सुबह रिपोर्ट जारी की गई कि 12 जिलों में आज सुबह से ही वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. इनमें पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, भोजपुर और मधुबनी में येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार है. अलर्ट की अवधि सुबह 8:48 बजे तक का दिया गया है.
मुंगेर और किशनगंज में हुई बहुत भारी बारिश
बीते गुरुवार को पटना के मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी और उसके आसपास के कुछ जिलों में मानसून की सक्रियता नहीं रही, लेकिन बादल छाए रहे. रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में मुंगेर में 132.5 मिलीमीटर और किशनगंज में 118.02 मिलीमीटर के साथ बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई. वहीं पूर्णिया में 115.2 मिलीमीटर, सुपौल में 114, कटिहार में 108.5, भागलपुर में 98.2, मधेपुरा में 94.2, बांका में 90.4, खगड़िया में 68.2 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई. औरंगाबाद में 60.4, वैशाली में 60.2, पूर्वी चंपारण में 51.4 और गया में 48.2 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई है. बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद और भोजपुर में भी अधिक वर्षा दर्ज की गई है.
वर्षा के चलते तापमान में भी काफी गिरावट आई है. पटना में वर्षा नहीं हुई लेकिन तापमान में 1.9 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई. अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान अरवल में 36.4 डिग्री रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान कटिहार में 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत तापमान 32 डिग्री के करीब रहा.
यह भी पढ़ें- IAS ब्रजेश मेहरोत्रा और सीनियर जर्नलिस्ट प्रकाश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए सूचना आयुक्त