Fashion

Wolf seen in bahraich search operation of shooters team and forest department continues


Bahraich Wolf Terror: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी है. लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. आदमखोर भेड़िए से बचने के लोग रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भेड़िए बच्चों को अपना शिकार बना ले रहे हैं. अब तक 10 से अधिक लोगों को भेड़िए अपना शिकार बना चुके हैं. वहीं आज (5 सितंबर) को बहराइच के महसी तहसील के पचदेवरी इलाके में एक भेड़िया का लोकेशन मिला है.  

वन विभाग की टीम लगातार आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. आज भेड़िए के लोकेट होने पर वन विभाग की टीम के साथ शूटरों की टीम भी मौके पर पहुंची है और भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगी हुई है. भेड़ियों को पकड़ने के लिए शूटरों की भी तैनाती की गई है, इसके बाद भी भेड़िये अभी तक नहीं पकड़ में आए हैं.

सुबह से जारी है सर्च ऑपरेशन

पचदेवरी इलाका नदी का किनारा है. इस इलाके में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. पचदेवरी इलाके में आज भी भेड़ियों ने हमला किया. इस हमले में एक बकरी की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर वन विभाग की दो टीमें मौजूद हैं. दोनों तरफ से वन विभाग की टीमों ने भेड़िए को घेर रखा, सुबह सात बजे सर्च ऑपरेशन जारी है. 

भेड़िए के आतंक को रोकने में नाकाम साबित हो रही वन विभाग की टीम 

वन विभाग की भारी भरक फौज भी भेड़िए के हमले को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. लोगों में खौफ है तो वहीं सरकार की तरफ से इन्हें गोली मारने के भी आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद आज बहराइच के पचदेवरी इलाके में शूटरों को भी तैनात किया गया है. ये फैसला भेड़िये की लोकेशन मिलने पर लिया गया. बारा वहां हमला नहीं बोल रहे हैं. ये बच्चों को ज्यादा टारगेट कर रहे हैं. बच्चे नहीं मिलने पर महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Prayagraj News: माता वैष्णो देवी धाम तक जाने वाली ट्रेन की आज से शुरुआत, लंबे समय से थी श्रद्धालुओं की मांग

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *