waterlogging after heavy rains in East Rajasthan effigies funeral procession ANN
Rajasthan Waterlogging Protest: पूर्वी राजस्थान में हो रही मानसूनी बरसात से नदी-नाले और बांध लगभग सभी फूल हो गए हैं. शहर की कॉलोनियों में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जलभराव वाली कॉलोनियों के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. महिलाओं और पुरुषों को अगर बाजार जाना है तो पानी में होकर ही जाना पड़ेगा.
धौलपुर जिले की सैपऊं रोड पर स्थित आनंद नगर कॉलोनी में बरसात के पानी से जलभराव होने के कारण कॉलोनी वासियों को घरों में कैद होना पड़ रहा है. बच्चे स्कूल नहीं जा आ रहे हैं. उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है. कुछ दिन पहले आनंद नगर कॉलोनी के लोगों ने कांग्रेस की विधायक शोभारानी कुशवाह के लापता होने के पोस्टर लगवाये थे.
आज जलभराव से परेशान लोगों ने कांग्रेस के सांसद भजनलाल जाटव और कांग्रेस विधायक शोभारानी कुशवाह के पुतले की ‘शव यात्रा’ निकालते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे और जिला कलेक्ट्रेट पर विषयक और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
क्या कहना है कॉलोनी के लोगों का ?
जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों में अमित यादव का कहना है कि धौलपुर में जलभराव की समस्या से परेशान है. पिछले दो वर्ष से धौलपुर नगर परिषद के वार्ड नम्बर 8,9 और 10 में जलभराव की समस्या बनी हुई है. जलभराव से बीमारियां फ़ैल रही है. मच्छर पनप रहे हैं. जहरीले कीड़े-मकोड़े का डर रहता है.
आनंद नगर कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने स्थानीय विधायक शोभारानी कुशवाह और प्रशासन से कई बार जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है. जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने आज स्थानीय सांसद और विधायक के पुतले बनाकर उनकी ‘शव यात्रा’ निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और विधायक,सांसद और जिला प्रशासन नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: इंदौर में रोबोट का बिजनेस करने वाले कारोबारी से पार्टनर ने की लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार