News

West Bengal Governor CV Ananda Bose targeted Kolkata Police Chief Minister Mamata Banerjee on RG kar medical college incident


Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर हर गुजरते दिन के साथ सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस, कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष के निशाने पर हैं. 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी अब ममता सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. गुरुवार (05 सितंबर) को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस मामले का जिक्र करते हुए न्यूज एजेंसी ANI से बात की. उन्होंने पीड़िता के माता-पिता के साथ हुई उनकी बातचीत का जिक्र किया और कार्रवाई की बात कही.

क्या बोले बंगाल के गवर्नर?

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, ‘कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पीड़िता के माता-पिता ने कुछ बातें बताई हैं जो दिल दहलाने वाली हैं. उन्होंने लिखित में कुछ बातों से अवगत कराया है जिसे मैंने गृह मंत्री के समक्ष रखा है. दो दिनों के भीतर ही कार्रवाई होती हुई दिखाई दी.’

‘वो चाहते हैं न्याय हो’

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, ‘पीड़िता के माता-पिता की भावनाओं को हम समझते हैं, वो सिर्फ इस मामले में न्याय चाहते हैं. न सिर्फ पीड़िता के माता-पिता बल्कि पूरा बंगाल न्याय चाहता है. न्याय होगा और होना भी चाहिए. मौजूदा वक्त में बंगाल प्रशासन गलत से गलत होता जा रहा है. उन्हें पता होना चाहिए कि दो गलत चाहे वे परस्पर विरोधी ही क्यों न हों, मिलकर एक सही नहीं बन सकते.’

‘सरकार को करनी होगी कार्रवाई’

उन्होंने कहा, सरकार को कार्रवाई करके लोगों को विश्वास में लेना ही होगा. गलत करने वालों को सजा दी जानी चाहिए. आज बंगाल की स्थिति ये है कि यहां कानून तो है लेकिन उसका पालन ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा. कुछ लोगों को कानून के जरिए संरक्षणात्मक भेदभाव का शिकार होना पड़ रहा है. पुलिस का एक हिस्सा आपराधिक, एक हिस्सा भ्रष्ट तो एक हिस्सा राजनीतिक हो चुका है.’

ये भी पढ़ें: हिमाचल के बाद कर्नाटक सरकार का खजाना हुआ खाली? इतने हजार करोड़ का है बकाया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *