Fashion

List of BJP leaders resigned after party announced candidates in Haryana Election


हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खेमे में भूचाल आ गया. लिस्ट जारी होने के लिए 24 घंटे के भीतर नेताओं के इस्तीफों की झड़ी लग गई. बुधवार (4 सितंबर) को बीजेपी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए. इसके बाद एक-एक करके कई नेताओं ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. कुछ ने चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकने की भी घोषणा कर दी.

किन-किन नेताओं ने दिया इस्तीफा

  • रणजीत चौटाला ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. 
  • लक्ष्मण नापा: बीजेपी के रतिया से विधायक हैं. टिकट कटने पर पार्टी छोड़ी, कांग्रेस में शामिल हुए. 
  • करणदेव कंबोज: बीजेपी के हरियाणा ओबीसी सेल के अध्यक्ष थे. इंद्री विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे.  टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया. 
  • बीजेपी किसान मोर्चा राज्य अध्यक्ष सुखविंदर सिंह मांडी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.  
  • हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य चौटाला ने बीजेपी से इस्तीफा दिया है. 
  • बीजेपी नेता शमशेर गिल ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. 
  • विकास उर्फ बल्ले: दादरी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष से इस्तीफा दिया. 
  • हिसार से बीजेपी नेता दर्शनगिरी महाराज ने पार्टी से इस्तीफा दिया है.
  • रेवाड़ी से युवा नेता प्रशांत सनी यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ कर 22000 वोट हासिल किए थे.
  • बीजेपी की प्रदेश महिला सचिव इंदु वलेचा ने दिया इस्तीफा 
  • इंदु वलेचा के पति संजीव वलेचा ने सोनीपत जिला उपाध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा 
  • बीजेपी व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने भी इस्तीफा दिया, गुरुग्राम से निर्दलीय लड़ेंगे.

नेताओं के इस्तीफे पर क्या बोले सीएम सैनी?

इस्तीफों के बीच नाराज नेताओं पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कमल का फूल एक ही जगह रह सकता है. एक फूल है और उसे लेने वालों की संख्या ज्यादा है. करण देव कंबोज और लक्ष्मण नापा के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि वह दोनों हमारे मजबूत नेता हैं, हम उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे.

हरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार बढ़ा, AAP से गठबंधन के खिलाफ उठी आवाज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *