MP Assembly Elections 2023 Narendra Singh Tomar In Action For BJP To Win Elections 2023 ANN
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज 4-5 महीने का समय बचा है. नजदीक समय देख बीजेपी भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. भाजपा आलाकमान ने मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को दी है. नरेन्द्र सिंह तोमर भी जिम्मेदारी मिलते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा दिए गए होमवर्क पर नरेंद्र तोमर तेजी से जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में चुनावी प्रबंधन प्रभारी तोमर अनेक समितियों का गठन करने जा रहे हैं.
बता दें एमपी में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections 2023) को आता देख बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की नजर एमपी पर पड़ गई है. गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सहित चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि आगामी 30 जुलाई को फिर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एमपी के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे बीते दौरे के दौरान दिए गए होमवर्क को चेक करेंगे.
एमपी बीजेपी के तीन कैंपेन
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा के बाद बीजेपी प्रदेश में तीन कैम्पेन चलाने जा रही है. विकास यात्रा का समापन 14 अगस्त को किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश में समितियों का गठन किया जाएगा. बीजेपी में जिला, मंडल और विधानसभा स्तर पर समितियां बनेंगी. इसमें हारी विधानसभा सीटों पर जो प्रभारी बनाएं हैं उनमें बदलाव हो सकता है. चुनाव लड़ने वाले नेताओं को इन जिम्मेदारियों से मुक्त रखा जाएगा.
संपर्क और संकल्प अभियान
इन कैम्पेन में दूसरा संपर्क और संकल्प अभियान है. बीजेपी मध्य प्रदेश में बड़ा विजय संकल्प अभियान चलाने जा रही है. इसे लेकर बूथ स्तर पर तैयारियां होंगी. सभी बड़े नेता बूथ तक उतरेंगे. हितग्राही और सामान्य संपर्क अभियान भी चलेगा.
संत रविदास अभियान पर जोर
बीजेपी का सबसे अहम अभियान संत रविदास अभियान है. इस अभियान के तहत बीजेपी ने संत रविदास मंदिर को लेकर बड़ा कैंपेन चलाने का निर्णय लिया है. हर बूथ से मिट्टी लेकर यात्राएं निकाली जाएंगी. दलित-आदिवासी वोटबैंक के नजरिए से यह बीजेपी का अहम अभियान है. इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.