Rajasthan Bye Election 2024 BJP Congress Candidates Selection at Risk Neoptism and Caste Equation ANN
Rajasthan Bye Election 2024: राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी का चयन नहीं कर पा रहे हैं. दोनों दलों के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा से जुड़े है क्योंकि इन सभी सीटों पर कई दिग्गजों की नजर है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सरकार बचाने की चुनौती थी और बीजेपी को सत्ता में वापसी की चिंता थी. हालांकि, अब कांग्रेस उपचुनाव में हार जाती है तो इसका असर आने वाले राज्यसभा चुनाव पर पड़ेगा. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ‘कुर्सी’ भी खतरे में पड़ सकती है.
वहीं, अगर सभी सीटों पर बीजेपी की हार होती है तो इसका असर बीजेपी अध्यक्ष और सरकार पर पड़ेगा. इसलिए दोनों दलों के नेता प्रत्याशी का चयन करने में उलझे हुए हैं. सटीक नाम तय नहीं हो पा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व भी इसपर पूरी नजर बनाए हुए है. बीजेपी ने तो एक सांसद को भेजकर दो सीटों का फीडबैक भी लिया है.
बीजेपी-कांग्रेस को क्यों आ रही है परेशानी?
दरअसल, जिन 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उन सभी पर परिवारवाद की छाया दिख रही है. जो पांच विधायक सांसद बने हैं, वो अपने ही परिवार से किसी को मैदान में उतारना चाहते हैं लेकिन इसपर कांग्रेस फिलहाल अभी सहमत नहीं हो पा रही है.
बीजेपी और कांग्रेस पार्टी कुछ चुनाव हार चुके दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने के लिए मंथन कर रही है. इसलिए उन सभी सीटों पर द्वंद्व जारी है और नामों पर जल्द विचार नहीं हो पा रहा है. फिलहाल, मामला अभी साफ नहीं हो पाया.
जातिगत समीकरण बैठ नहीं रहा?
दरअसल, इन सभी सीटों पर जातिगत समीकरण को बिना बैठाये चुनाव लड़ना मुश्किल होगा. इन सीटों पर प्रभाव डालने वाले कई क्षत्रप नेता हैं. बिना उन्हें साधे चुनाव मैदान में उतरना बेहद चुनौती रहेगी. इसलिए बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ संगठन के द्वारा फीडबैक ले रही है. आने वाले दिनों में इस पर फैसला लिया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: RPSC पेपर लीक केस में बड़ा एक्शन, वसुंधरा राजे के करीबी रहे पूर्व सदस्य रामूराम राइका और बेटा-बेटी अरेस्ट