UP Aligarh Khair Assembly by poll 2024 political party are confused how to select candidate ann
UP By Election 2024: अलीगढ़ की विधनासभा खैर में उपचुनाव होने वाला है, जिसको लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने डेरा डालना शुरू कर दिया है. 28 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करोड़ों रुपये की सौगात अलीगढ़ को दी है. इसके साथ ही खैर विधानसभा में खेल मैदान के साथ युवाओं और महिलाओं को रोजगार देने की बात कही गई है. दूसरी तरफ आरएलडी लगातार खैर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मलेन के जरिये लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. आरएलडी नेताओं के द्वारा ताबड़तोड़ बैठकें खैर विधनासभा में की जा रही हैं, दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी होने वाले उपचुनाव के सियासी संग्राम में एक कदम पीछे हटने को तैयार नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी अगर बात कही जाए तो दो बार के चुनाव में यहां अच्छी जीत हासिल कर चुकी है. यही वजह है कि बीजेपी का मनोबल सातवें आसमान पर है. विधायक और मंत्री रहे अनुप वाल्मीकि के हाथरस से सांसद निर्वाचित होने के बाद खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. वह लगातार विधानसभा खैर पर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. खैर उनकी जन्मभूमि के साथ-साथ उनकी कर्म भूमि भी है. उपचुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी कोई कोताई नहीं छोड़ना चाहती है. हर रोज यहां प्रभारी मंत्रियों का आना अब शुरू हो गया है,
किस पार्टी पर आए कितने आवेदन
सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी की अगर बात कही जाए तो भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह उर्फ लाला के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया भारतीय जनता पार्टी के लगभग 30 आवेदन अब तक उन पर आ चुके हैं. 30 दावेदारों ने विधानसभा खैर में टिकट मांगी है, पार्टी हाई कमान के आदेशों का पालन किया जाएगा जो पार्टी के दिशा निर्देश होंगे. उसी हिसाब से दमदार प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाएगा. आरएलडी जिला अध्यक्ष हम्बीर सिंह बताया कि लगभग एक दर्जन आवेदन पूर्व में आ चुके हैं अभी कोई नया आवेदन आएगा तो उसे पार्टी हाई कमान को भेजा जाएगा.
समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष अलीगढ़ लक्ष्मी सिंह धनगर ने बताया कि दो दर्जन से ज्यादा आवेदन अब तक आ चुके हैं. कई आवेदन अलग-अलग माध्यम से हाई कमान तक पहुंच चुके हैं. हाई कमान के निर्णय और उनका आदेश स्वीकार रहेगा, समाजवादी पार्टी दमखम के साथ अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगी. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी विधानसभा खैर में जीत हासिल कर चुकी है.
वहीं चंद्र शेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के मण्डल अध्यक्ष अलीगढ़ गुफरान नूर ने बताया कि विधानसभा खैर उपचुनाव के लिए लगभग 20 आवेदन उनके पास आ चुके हैं. पार्टी का जो फैसला होगा हाई कमान के द्वारा लिया जाएगा. फिलहाल सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता विधानसभा खैर के उपचुनाव को लेकर उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें: Kannauj News: अखिलेश यादव को माला पहनाने को लेकर भिड़े सपा कार्यकर्ता, मारपीट का वीडियो वायरल