Rajasthan minor boy raped minor girl on the pretext of Bicycle training ANN
Rajasthan Crime News: राजस्थान के जालौर (Jalore) में इंसानियत को शर्मसार कर देनेवाली घटना सामने आयी है. नाबालिग लड़के पर नाबालिग बच्ची के साथ रेप का सनसनीखेज आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि साइकिल चलाने की ट्रेनिंग के बहाने आरोपी ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने 14 वर्षीय बच्ची को रात में घर के बाहर अकेली पाकर साइकिल सिखाने का झांसा दिया. झांसे में आयी बच्ची को आरोपी साइकिल पर बिठाकर झाड़ियों में ले गया. झाड़ियों में बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.
घटना के बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची. मां के पूछने पर बच्ची ने आपबीती सुनायी. बेटी की आपबीती सुनकर मां के पैरों तले की जमीन खिसक गयी. मां बच्ची को लेकर महिला थाने पहुंची. पुलिस ने मां की शिकायत पर नाबालिग बच्चे के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्चा और पीड़िता एक ही कॉलोनी में रहते हैं.
नाबालिग लड़के के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
सूचना मिलने पर महिला थाना अधिकारी सहित एएसपी रामेश्वर लाल, डीवाईएसपी गौतम जैन ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान लिया. उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई है. पुलिस उपाधीक्षक गौतम जैन ने घटना की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल रात सरकारी अस्पताल में महिला नाबालिग बच्ची के साथ पहुंची थी. मेडिकल जांच में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची का बयान दर्ज किया है. नाबालिग लड़के की तलाश जारी है. फिलहाल पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला थाने में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(रिपोर्ट- हीरालाल भाटी)
ये भी पढ़ें-