बड़वानी में पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रकों से 110 मवेशी बरामद, 11 तस्कर गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश में मवेशी तस्करों का मंसूबा नाकाम हो गया. बड़वानी पुलिस ने पशुओं से भरे 6 मिनी ट्रक को जब्त किया है. मवेशी तस्करी के लिए महाराष्ट्र ले जाये जा रहे थे. जांच के दौरान 110 मवेशी मिनी ट्रकों पर ट्रकों पर ठूंस ठूंसकर भरे हुए पाये गये. पुलिस ने 11 तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने बताया कि थाना नागलवाडी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहनों पर वध के लिए सेंधवा की तरफ से महाराष्ट्र मवेशियों को ले जाया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर दी. मुखबिर से मिली जानकारी के बाद लोकेशन पर पुलिस की टीम को भेजा गया. संदेह के आधार पर वाहन नंबर MP 09 DG 6655, MH 18 BG 8936, MH 18 BZ 8884, MH 18 BG 2625, MH 18 BG 6772, MH 18 BG 9812 की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान वाहनों में 110 पशु पाए गए. एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोग पूछताछ के दौरान मवेशियों की संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई है. पुलिस ने मवेशियों से भरे तीन ट्रक समेत 93 लाख रुपये का माल भी जब्त कर लिया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मवेशी तस्करी के मामले मेंं इनकी हुई गिरफ्तारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि वाहनों के जरिए मवेशियों की तस्करी करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. आरोपियों के नाम मोसीन पिता सिराज खान निवासी कसरावद जिला खरगोन, जाहीद पिता जाकिर शेख निवासी नागदा जिला देवास, फरमान पिता याकूब मैवाती निवासी खडकवाडी खरगोन, आशिक पिता नवाब खान निवासी सैलानी पुरा रतलाम, अज्जु पिता रसीद खान निवासी बलकवाडा जिला खरगोन, तबरेज पिता मुमताज खान निवासी बलखड जिला खरगोन, विशाल पिता श्रवण मालवे निवासी सेंधवा, समीर पिता सलीम खान निवासी बलकवाडा, अमीर पिता रहीम खान निवासी इन्द्राकालोनी धार, इस्तियाक पिता कल्लु खान निवासी महु जिला इन्दौर, बंटी पिता जगदीश चोहान निवासी खुडेल जिला इन्दौर है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="’15 वोट मैंने डाले… कांग्रेस एजेंट बैठने नहीं दिए’, BJP सांसद के सामने कार्यकर्ता ने किया दावा, वीडियो वायरल" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/sagar-news-video-of-bjp-claim-of-fake-voting-in-madhya-pradesh-viral-congress-target-ann-2772803" target="_self">’15 वोट मैंने डाले… कांग्रेस एजेंट बैठने नहीं दिए’, BJP सांसद के सामने कार्यकर्ता ने किया दावा, वीडियो वायरल</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link