Ghazipur SP MLA Afzal Ansari react on CM yogi adityanath batenge to katenge statement ann |
Afzal Ansari React On CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश की हिंसा का जिक्र करते हुए बटेंगे तो कटेंगे का बयान दिया था. उनके इस बयान पर गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बांटने का काम बीजेपी के लोग करते हैं.
बांग्लादेश की हिंसा का जिक्र करते हुए सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि जो बांग्लादेश,श्रीलंका में हुआ वो किसी भी देश में नहीं चाहिए, लेकिन इससे पूरी दुनिया में संदेश गया कि जनता सबसे बड़ी है. सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर अफजाल अंसारी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के लोग बांटने का काम करते हैं.
सीएम योगी के बयान पर अफजाल अंसारी का पलटवार
सपा नेता अफजाल अंसारी ने कहा कि उनके (सीएम योगी) भाषणों से उन्मादित होकर काटने का काम भी उन्हीं (बीजेपी) के लोग करते हैं. उनके कहने का क्या अर्थ क्या है, नहीं मालूम, लेकिन जनता डरी हुई है. सीएम योगी के सपा,कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा घुसी है के बयान पर अफजाल अंसारी ने कहा कि कोई कह दें इनमें नाथूराम गोडसे की आत्मा घुसी है, तो कैसा लगेगा. जिन्ना देश को बांटने वाले थे. जिन्ना की आत्मा देश का बंटवारा करने वालों के लिए हो सकती है. अफजाल अंसारी ने कहा कि ये सब कंट्रोवर्सी की बातें हैं.
उपचुनाव को लेकर क्या बोले सपा सांसद अफजाल अंसारी?
यूपी में होने जा रही 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि उपचुनाव की चिंता सता रही है. जम्मू काश्मीर, हरियाणा में चुनाव घोषित किया गया है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में चुनाव घोषित नहीं किया गया है. अभी यूपी में चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. अफजाल अंसारी ने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि देश में कानून व्यवस्था लगातार बदतर होती जा रही है.
”बीजेपी काटने और मिट्टी में मिला देने की बात करती है”
सीएम योगी के कोलकाता रेपकांड और ममता बनर्जी के देश जल जाएगा के बयान पर अफजाल अंसारी ने कहा था कि हम कोलकाता रेप कांड की घोर निंदा करते हैं. हमारी मांग है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए, लेकिन रेप की घटनाओं के दोषियों पर कार्यवाही में भेदभाव न हो. इन लोगों (बीजेपी) ने कहा था कि बंगाल को जला देंगे. ये लोग जला देने, बांट देने ,काट देने, मिट्टी में मिला देने, ठोक देने की बात करते हैं.
(गाजीपुर से आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पुलिस को खोजबीन के बाद भी नहीं मिला रेप पीड़िता नर्स का मोबाइल फोन, आरोपी की रिमांड भी समाप्त